जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका हैरान कर देने वाला उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. दरअसल, कांग्रेस सांसद आर सुधा चाणक्यपुरी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं. इसी दौरान उनकी सोने की चेन लूट ली गई. इस झपटमारी की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की. आर सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद हैं. उनके पास लाखों रुपए के गहने हैं, जिनका उन्होंने एफिडेविट में जिक्र किया है.
साल 2024 में आर सुधा ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 480 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत उन्होंने 27 लाख बताई थी, लेकिन इस समय उसकी कीमत 40 लाख से अधिक हो गई है. उनके पास 38 लाख से अधिक की संपत्ति है. साथ ही साथ उनके खिलाफ 10 आपराधिक केस दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया है कि अब तक जो भी केस फाइनल हुए हैं उनमें वे दोषी साबित नहीं हुई हैं.