दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं विकास कार्यों के लिए फंड नहीं होगी कमी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (3 अगस्त) को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में जन सेवा केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार राजधानी के विकास के लिए समर्पित है और विकास कार्यों में कोई परेशानी न आए इसके लिए दिल्ली सरकार फंड की कोई कमी नहीं होने देगी. इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक शिखा रॉय सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे.
सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में ‘जन सेवा केंद्र’ का लोकार्पण कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए आम जनता की समस्याओं के समाधान, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, और जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा’. सीएम ने ये भी कहा ‘भाजपा की डबल इंजन सरकार अंतिम पंक्ति के नागरिक तक विकास, सेवा और अधिकार समयबद्ध रूप से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है’.