दिल्ली/NCR
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन

राजधानी दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम एक यादगार दृश्य का गवाह बना है. पिछले गुरुवार को यहां फलों के राजा आम के साथ एक खास महफिल जमी. मंच पर आमों के साथ भारत की कृषि, संस्कृति और शासन तंत्र भी नजर आया. मौका था- भारत आम महोत्सव 2025 का. इसे कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में आयोजित किया गया था. 18 साल पहले शुरू हुई यह परंपरा अब एक वैश्विक आयोजन का रूप ले चुकी है.
कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उनके साथ अट्ठारह केंद्रीय मंत्री और सभी राजनीतिक दलों के दो सौ से अधिक सांसद कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सभी किसानों की मेहनत और भारतीय कृषि की गरिमा को एक स्वर में सम्मान दिया.