नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश

नेल पॉलिश लगाने से हाथों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है. ज्यादातर लड़कियों को ट्रेंड या फिर ओकेजन के हिसाब से नेलपेंट लगाना पसंद होता है और इस वजह से कई बार इसे नेल्स से रिमूव भी करना पड़ता है, लेकिन इसे हटाना कभी-कभी झंझट भरा भी हो सकता है. दरअसल अगर अचानक नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो जाए तो काफी परेशानी होती है, लेकिन आपको बहुत ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें यूज करके आप आसानी से नेलपेंट रिमूव कर सकती हैं. यहां तक कि नेल पॉलिश से भी नेल पॉलिश रिमूव हो जाती है, तो चलिए जान लेते हैं कैसे.
ब्यूटी-मेकअप से जुड़े कई DIY हैक्स होते हैं जो लास्ट मिनट प्रॉब्लम्स को फिक्स करने के लिए कारगर रहते हैं. इससे कई बार टाइम के साथ ही पैसे की भी बचत हो जाती है. तो चलिए जान लेते हैं कि अगर रिमूवर न मिले तो नेलपेंट कैसे रिमूव करें.