ब्रेकिंग
मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज
लाइफ स्टाइल

नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश

नेल पॉलिश लगाने से हाथों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है. ज्यादातर लड़कियों को ट्रेंड या फिर ओकेजन के हिसाब से नेलपेंट लगाना पसंद होता है और इस वजह से कई बार इसे नेल्स से रिमूव भी करना पड़ता है, लेकिन इसे हटाना कभी-कभी झंझट भरा भी हो सकता है. दरअसल अगर अचानक नेल पॉलिश रिमूवर खत्म हो जाए तो काफी परेशानी होती है, लेकिन आपको बहुत ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें यूज करके आप आसानी से नेलपेंट रिमूव कर सकती हैं. यहां तक कि नेल पॉलिश से भी नेल पॉलिश रिमूव हो जाती है, तो चलिए जान लेते हैं कैसे.

ब्यूटी-मेकअप से जुड़े कई DIY हैक्स होते हैं जो लास्ट मिनट प्रॉब्लम्स को फिक्स करने के लिए कारगर रहते हैं. इससे कई बार टाइम के साथ ही पैसे की भी बचत हो जाती है. तो चलिए जान लेते हैं कि अगर रिमूवर न मिले तो नेलपेंट कैसे रिमूव करें.

हैंड सेनेटाइजर से कमाल रिजल्ट

कोविड के बाद से ज्यादातर घरों में हैंड सैनिटाइजर आसानी से मिल जाता है. ये आपके लिए नेलपेंट रिमूवर का भी काम करेगा, क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा होती है. थोड़ा सा सैनिटाइजर कॉटन बॉल पर लगाएं और धीरे-धीरे नेल पर रगड़ने से कुछ ही देर में नेल पॉलिश साफ हो जाएगी.

नेल पॉलिश भी है रिमूवर

भले ही ये थोड़ा सा अजीब लगे लेकिन काफी कारगर हैक है. नेलपेट छुड़ाने के लिए उस पर एक फ्रेश नेल पॉलिश का हैवी कोट लगाएं और फिर तुरंत रूई से क्लीन कर लें. इसे दो बार करने से पुरानी नेलपेंट पूरी तरह रिमूव हो जाएगी.

परफ्यूम करें इस्तेमाल

नेलपेट साफ करने के लिए परफ्यूम भी काम आ सकता है, लेकिन वो एल्कोहल बेस्ड होना चाहिए. एक कॉटन पर परफ्यूम स्प्रे करें और फिर धीरे-धीरे नाखूनों पर इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए नेल पॉलिश को हटा दें.

हेयर स्प्रे आएगा आपके काम

बालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का यूज करती हैं तो जान लें कि इसमें मौजूद केमिकल्स भी नेल पॉलिश को हटाने में मदद कर सकते हैं. इसमें भी आपको सेम टू सेम प्रोसेस फॉल करना है. कॉटन पर हेयर स्प्रे लगाकर नाखूनों पर रब करें. इसमें आपको थोड़ा सा टाइम लगेगा.

नींबू और सिरका (विनेगर)

नेलपेंट छुड़ाने के लिए घरेलू चीजों की बात करें तो एक चम्मच नींबू का रस लेकर इसमें इतना ही विनेगर मिला लें. इसे मिश्रण को कॉटन बॉल से नेल्स पर रब कर लें. ये प्रोसेस केमिकल फ्री भी है.

Related Articles

Back to top button