दिल्ली/NCR
नोएडा के 35 आलीशान फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर, बनाते वक्त कर दी थी बस ये छोटी सी भूल, आप भी कर लें नोट

उत्तर प्रदेश के नोए़डा स्थित 35 से ज्यादा फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाया गया है. ये फार्म हाउस काफी आलीशान बने हुए थे. मगर फार्म हाउस मालिकों ने इन्हें बनाने में एक भूल कर दी थी, जिस कारण इन्हें ध्वस्त करना पड़ा. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में मंगलवार को कई विभागों ने एक साथ मिलकर यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान सेक्टर-151 और 155 में बने 35 से अधिक फार्म हाउस ध्वस्त किए. अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई से करीब एक किलोमीटर यमुना नदी की धारा को अवरोधमुक्त किया गया है. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम को फार्म हाउस वालों का विरोध भी झेलना पड़ा.