तलाक नहीं दे रही थी पत्नी, पति ने तीन दिन तक किया पीछा, फिर सरेराह मार दी गोली… CCTV में कैद लाइव मर्डर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इससे पत्नी की तड़प-तड़पकर वहीं मौत हो गई. पति वहां से भागा नहीं, बल्कि लाश के पास खड़ा रहा. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पति इस बात से नाराज था कि पत्नी उसे तलाक नहीं दे रही थी. दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी. दोनों की 13 साल की बेटी भी है.
बेटी ने ही पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसने बताया कि पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी. 14 महीने पहले दोनों ने तय किया था कि अब वो अलग हो जाएंगे. पत्नी अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थी. पति इस बात से नाराज था कि कोर्ट में जब भी तारीख पड़ती थी, वो तो आ जाता था. मगर पत्नी आती ही नहीं थी. वहीं, लोगों ने बताया कि पति विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था. मगर तलाक न होने के कारण वो बाहर जा नहीं पा रहा था.






