ब्रेकिंग
X पर मोदी मैजिक! भारत की टॉप 10 मोस्ट-लाइक्ड पोस्ट में पीएम की 8 पोस्ट शामिल; पुतिन को गीता देते फोट... सत्र खत्म, बहस जारी! लोकसभा में 111% और राज्यसभा में 121% उत्पादकता, फिर भी विपक्ष ने कहा- 'जनता के ... हिजाब विवाद पर थमा सस्पेंस? डॉ. नुसरत परवीन कल जॉइन करेंगी अस्पताल, सहपाठियों ने दी जानकारी हरियाणा विधानसभा में 'वंदे मातरम' पर संग्राम! वेल तक पहुंचे कांग्रेसी विधायक, भड़के सीएम सैनी बोले- ... नोएडा पुलिस की 'बदसलूकी' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! UP सरकार को नोटिस जारी, कोर्ट ने कहा- 'थाने की CCTV ... विधायक माणिकराव कोकाटे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत! गिरफ्तारी वारंट रद्द, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी अंतरि... संसद सत्र 2025: 'शांति' और 'राम' के नाम रहा शीतकालीन सत्र! विपक्ष के वॉकआउट और हंगामे के बीच सरकार न... सात समंदर पार से आए 'शिव' के द्वार! आंध्र के मंदिर में रूसी नागरिकों ने की राहु-केतु पूजा, जमीन पर ब... दिल्ली के ग्रामीणों को मिलेगा अपना 'हक'! शुरू होने जा रहा आबादी देह सर्वे, अब 'संपत्ति कार्ड' से मिल... 1xBet केस में ED का 'सुपर ओवर'! युवराज सिंह, सोनू सूद और उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति जब्त; जानें कि...
देश

लाल निशान ने रोका अंतिम संस्कार: चिता पर लिटाने से ठीक पहले पीठ पर दिखा सबूत, खुल गई बुजुर्ग की मर्डर मिस्ट्री

तेलंगाना के वानापर्थी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां केवल दवा और खाने के मांगने पर बहू ने सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बीच पति के घर लौटने से पहले महिला ने हत्या के सभी सबूतों को छिपा दिया. उसने पति को सास की स्वाभाविक मौत होने की जानकारी दी. अगले दिन अंतिम संस्कार से पहले जब परिजनों ने महिला को पीठ को देखा तो उस पर चोट के निशान थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह क्रूर घटना वानापर्थी जिले के रेवल्ली मंडल के नागपुर गांव में हुई. बुजुर्ग महिला डोड्डी येल्लम्मा अपने बेटे मल्लैया और बहू डोड्डी बोगुरम्मा के साथ गांव में रहती थी. येल्लम्मा बीते कुछ सालों से बीमार चल रही थी. घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान अक्सर अपने बेटे और बहू से दवा और खाने के लिए पैसे मांगती थी. हालांकि, बार-बार पैसे मांगने से बहू को काफी गुस्सा आता था. इसके चलते उन दिनों के बीच झगड़े भी होते थे.

बहू ने की सास की हत्या

एक दिन बहू को ख्याल आया कि अगर वह अपनी सास को हत्या कर देगी, तो पैसे देने और झगड़े की की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. 4 अक्टूबर को उसने बुजुर्ग सास की हत्या प्लान तैयार किया. पति और पड़ोसियों के नहीं होने पर उसने मौका मिलते ही डंडे और बेलन से बुजुर्ग सास पर हमला कर दिया और तब तक उसकी पिटाई करती रही, जब तक मौत नहीं हो गई. सजा से बचने के लिए बहू ने सास की हत्या को स्वाभाविक मौत बताया.

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

पति के खेत से लौटने से पहले उसने घर से हत्या के सभी निशान मिटा दिए थे. उसने बिस्तर और फर्श पर लगे खून के धब्बे पोंछ दिए. उसने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताया कि उसकी सास की मृत्यु बुढ़ापे और बीमारी के कारण हुई है. मृतका की उम्र ज्यादा होने और बीमार रहने के कारण लोगों ने उसकी बात मान ली. अगले दिन बुजुर्ग को चिता पर लिटाने की तैयारी की जा रही थी कि तभी परिवार के सदस्यों ने उसकी पीठ पर खून के घाव देखे.

जानें क्यों कातिल बनी बहू

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जब बहू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या के बारे में बता दिया. इसके बाद मृतका की बेटी की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी सास रोजाना दवा और खाने के लिए पैसे मांगती थी. इस बात से परेशान होकर उसने हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button