लाल निशान ने रोका अंतिम संस्कार: चिता पर लिटाने से ठीक पहले पीठ पर दिखा सबूत, खुल गई बुजुर्ग की मर्डर मिस्ट्री

तेलंगाना के वानापर्थी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां केवल दवा और खाने के मांगने पर बहू ने सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बीच पति के घर लौटने से पहले महिला ने हत्या के सभी सबूतों को छिपा दिया. उसने पति को सास की स्वाभाविक मौत होने की जानकारी दी. अगले दिन अंतिम संस्कार से पहले जब परिजनों ने महिला को पीठ को देखा तो उस पर चोट के निशान थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह क्रूर घटना वानापर्थी जिले के रेवल्ली मंडल के नागपुर गांव में हुई. बुजुर्ग महिला डोड्डी येल्लम्मा अपने बेटे मल्लैया और बहू डोड्डी बोगुरम्मा के साथ गांव में रहती थी. येल्लम्मा बीते कुछ सालों से बीमार चल रही थी. घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान अक्सर अपने बेटे और बहू से दवा और खाने के लिए पैसे मांगती थी. हालांकि, बार-बार पैसे मांगने से बहू को काफी गुस्सा आता था. इसके चलते उन दिनों के बीच झगड़े भी होते थे.






