ब्रेकिंग
इंदौर में EOW का सबसे बड़ा छापा: रिटायर्ड अधिकारी के ठिकानों पर रेड, 18.50 करोड़ की संपत्ति उजागर, क... रावण वध के बाद खूनी खेल! मेले से लौट रहे युवक का मर्डर, क्या हुआ था ऐसा जिससे चली गई जान? परिवार का ... भगवंत मान ने बेंगलुरु में खींचा ध्यान: उद्योगपतियों से बोले- 'पंजाब में निवेश करो, मिलेगा सबसे बेहतर... 28 किन्नरों ने क्यों उठाया ऐसा कदम? इंदौर में सामूहिक सुसाइड की कोशिश से सनसनी, फिनाइल पीने के बाद व... पति बना देवदूत: पुल से लटक रही थी पत्नी, नहर में गिरने से पहले पति ने खींच लिया ऊपर, कैसे बचाई जान, ... बीजेपी का 'अजीब दांव': राघोपुर में बार-बार हार रहे सतीश यादव पर फिर भरोसा क्यों? तेजस्वी के खिलाफ क्... बाड़मेर में खौफनाक हादसा: टक्कर के बाद लगी भीषण आग, स्कॉर्पियो कार में जिंदा जल गए चार दोस्त, पूरे इ... बांके बिहारी मंदिर में मातम: दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग गेट नंबर 4 के पास गिरे, दर्दनाक मौत से हड़कंप, ... MP में सियासी बवाल: बोरी में 'धान' या 'सवाल'? जीतू पटवारी क्यों पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के घर अनाज ... उमर अब्दुल्ला सरकार का एक साल पूरा, लेकिन सबसे बड़ा वादा अधूरा! जम्मू-कश्मीर में चुनावी वादों पर उठे...
मनोरंजन

महाभारत के ‘दानवीर कर्ण’ नहीं रहे: अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे दिग्गज कलाकार

 मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

महाभारत में कर्ण बनकर सबके दिलों में बस गए पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. 68 साल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. पिछले कई दिनों से पंकज धीर अस्पताल में एडमिट थे. लम्बे समय से वो कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन आखिरकार ये जंग हार गए और बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली.

महाभारत में ‘कर्ण’ बनकर अमर हो गए

पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया. उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी. उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे. उनके बेटे, निकितिन धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं.

पवनहंस में होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार, अभिनेता पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (15 अक्टूबर) मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा. उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. पंकज धीर का जाना भारतीय टेलीविजन के एक युग का अंत है.उनके चाहने वाले और दर्शक उन्हें हमेशा ‘दानवीर कर्ण’ के रूप में याद रखेंगे.

बेटा और बहू भी हैं एक्टर

दरअसल पंकज धीर के बेटे निकितन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं. जो कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल निकितन ने ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में जबरदस्त काम किया था. वहीं उनकी बहू कृतिका सेंगर भी एक्ट्रेस हैं, जो टीवी में काफी काम कर चुकी हैं. हालांकि कृतिका को भी बेटे के लिए पंकज धीर ने ही चुना था. यह किस्सा भी काफी वायरल हुआ था.

साल 2014 में निकितिन के पिता एक्टर पंकज धीर अपने डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म को लेकर काम कर रहे थे. उसी वक्त कृतिका सेंगर ऑडिशन देने आई थी. फिल्म में रोल देने के साथ ही पंकज धीर ने उन्हें बेटे के लिए भी चुन लिया. दरअसल वो बहू से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया था.

Related Articles

Back to top button