ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
बिहार

बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी होड़, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा दावेदार?

बिहार में राजनीतिक कयासबाजी के बीच पहले चरण के लिए पर्चा भरने की तारीख कल शुक्रवार को खत्म हो गई. 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 15 तारीख तक बिहार की 121 सीटों पर 500 से कम नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन अंतिम 2 दिनों में नामांकन दाखिल करने के मामले में बाढ़ सी आ गई और यह आंकड़ा ढाई हजार तक पहुंच गया. हालांकि इसमें काफी प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए हैं जिनके बारे में आज शाम तक स्क्रूटनी होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से नामांकन दाखिल होने में हुई देरी की वजह सीटों का सही समय पर बंटवारा नहीं हो पाना रहा.सीट शेयरिंग को लेकर सत्तारुढ़ एनडीए और महागठबंधन दोनों के घटक दलों के बीच अंतिम समय तक रजामंदी नहीं हो सकी थी, बाद में एनडीए के घटक दलों ने आपसी सहमति जताते हुए टिकटों का ऐलान कर दिया. जबकि महागठबंधन अभी तक सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं कर सका है. सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर प्रत्याशियों का ऐलान भले ही कर दिया है, लेकिन वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं यह साफ नहीं हो सका है.

64 सीटों पर 20 से अधिक नामांकन

पहले चरण के लिए आवेदन करने का वक्त अब खत्म हो गया है. चुनाव अधिकारी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में लगे हैं और यह काम आज शाम तक खत्म हो जाएगा. पहले चरण के चुनाव में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिसमें कई सीटें हाई प्रोफाइल भी हैं. राघोपुर (तेजस्वी यादव), तारापुर (स्रमाट चौधरी), लखीसराय (विजय सिन्हा), मुंगेर (अनंत सिंह) और अलीनगर (मैथिली ठाकुर) जैसी कई सीटें बड़े चेहरों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

बिहार में पहले चरण के लिए जिन 121 सीटों पर नामांकन खत्म हो गया है वहां कुल 2,496 पेपर जमा कराए गए हैं. इन 121 में 64 विधानसभा सीटों पर 20 या इससे अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इसमें से 9 सीटें ऐसी भी हैं जहां पर 30 या इससे अधिक नामांकन पत्र भरे गए. इस तरह से देखा जाए तो हर सीट पर औसतन 20 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं.

सबसे अधिक नामांकन राजधानी क्षेत्र में

इनमें से 2 सीटों पर 40 से अधिक नामांकन दाखिल हुए. राजधानी पटना की पालीगंज सीट पर सबसे अधिक 45 तो वैशाली जिले की महनार सीट पर 40 आवेदन आए हैं. जबकि सबसे कम नामांकन 2 सीटों (गोपालगंज जिले की भोरे और मुजफ्फरपुर की रिजर्व सकरा) पर दाखिल हुए हैं. यहां 10-10 आवेदन ही दाखिल हुए हैं.

पटना की पालीगंज सीट पर सबसे अधिक आवेदन आए हैं. यहां पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई-एमएल-एल के संदीप सौरव का मुकाबला एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सुनील कुमार के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. यहां पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

इनके अलावा मुजफ्फरपुर (30), बक्सर (31), आरा (32), दिघा (32), खुरहनी (33), महुआ (33) और हयाघाट (35) वो सीटें हैं जहां 30 से अधिक नामांकन भरे गए हैं. करीब ढाई हजार नामांकन दाखिल किए गए हैं. आज शाम तक यह साफ हो जाएगा कि कितने नामांकन वैध पाए जाते हैं. लेकिन हर सीट पर कितने प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, यह स्थिति दीवाली के दिन ही साफ हो पाएगी क्योंकि सोमवार (20 अक्टूबर) को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.

Related Articles

Back to top button