उत्तरप्रदेश
जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से पीटा, पुलिस का एक्शन

21वीं सदी का भारत, जहां विज्ञान और तकनीक की ऊंचाइयों को छूने की बातें होती हैं. वहीं कुछ गांवों में आज भी अंधविश्वास का ज़हर लोगों के जहन में जिंदा है. इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से सामने आया है, जहां जादू-टोना के शक में दो निर्दोष युवकों को अमानवीय यातना दी गई. घटना जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा गांव की है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है.
गांव के कुछ लोगों ने दो युवकों पर ‘जादू-टोना’ करने का शक जताया. इसके बाद भीड़ ने उन्हें पकड़कर पहले बंधक बनाया, फिर रस्सियों से बांधकर पेड़ से लटका दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान उभर आए. घटना के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.






