ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
दिल्ली/NCR

प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें

दिवाली से पहले ही हवा का AQI लेवल काफी बढ़ गया था. वहीं हर साल सर्दियों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. इस समय भी दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में पॉल्यूशन की वजह से काफी कोहरा जैसा दिखाई दे रहा है. हवा का AQI लेवल ज्यादा हो जाए तो इसका असर सेहत पर भी दिखने लगता है. जिससे सांस लेने में तकलीफ होना. खांसी, गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इसके अलावा ये आपकी आंखों के लिए भी नुकसानदायक होता है.

आपके शहर का AQI लेवल भी अगर बढ़ा हुआ है तो कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप स्वस्थ रह सकें. इस दौरान खासतौर पर कमजोर इम्यूनिटी वालों, बच्चों और बुजुर्गों को संभलकर रहने की जरूरत होती है. पॉल्यूशन की वजह से सांस से जुड़ी समस्या वालों की दिक्कत भी ट्रिगर हो जाती है. चलिए जान लेते हैं कि पॉल्यूशन वाली हवा से बचने और सेहतमंद रहने के लिए किन बातों को ध्यान में रखें.

बाहर निकलते वक्त लगाएं मास्क

पॉल्यूशन के दौरान बाहर निकलते वक्त अच्छी क्वालिटी का मास्क यूज करना चाहिए. इससे आप काफी हद तक सेफ रह सकते हैं. खासतौर पर अगर आप वर्किंग हैं और रोज आपको बाहर जाना होता है तो इस बात का ध्यान रखें.

ये करना रहता है फायदेमंद

अगर आपको खांसी, खराश जैसी समस्याएं पॉल्यूशन की वजह से हो रही हैं तो रात को सोने से पहले गर्म पानी करके भाप लेना चाहिए. इससे सांस की नलियां साफ होती हैं तो वहीं गर्म पानी से गरारे करने से भी काफी राहत महसूस होगी.

चश्मा लगाना न भूलें

पॉल्यूशन की वजह से कई बार आंखों ड्राइनेस होना, इचिंग, पानी निकलना, लालिमा होना जैसी दिक्कत होने लगती हैं. इससे बचाव के लिए ध्यान रखें कि बाहर निकल रहे हैं तो मास्क की तरह ही आंखों पर चश्मा भी पहनें. इससे आंखें यूवी किरणों से भी बची रहेंगी और पॉल्यूशन से भी बचाव होगा. आंखों में किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इम्यूनिटी करें मजबूत

पॉल्यूशन के बीच खुद को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी और फैमिली की इम्यूनिटी बूस्ट करें. इसके लिए गिलोय को उबालकर पी सकते हैं. अदरक, लौंग, तुलसी जैसी हर्ब्स का काढ़ा फायदेमंद रहता है तो वहीं हल्दी वाला दूध सोने से पहले लेना चाहिए.

Related Articles

Back to top button