बिहार
सनसनीखेज: ड्यूटी से लौट रहे ASI अनिरुद्ध कुमार का अपहरण कर गला रेता, सिवान की घटना से पुलिस महकमे में आक्रोश

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच दारोगा की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है. बेलगाम अपराधियों ने राज्य के सिवान जिले में इस घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सिवान जिले में एक सब-इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या कर दी है. हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के दरौंदा थाने में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार बीती देर रात किसी मामले की जांच में गए हुए थे. लौटने के क्रम में अपराधियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. हमले में अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.






