ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मनोरंजन

यामी-इमरान की फिल्म को वीकेंड पर ‘झटका’! उधर, FLOP के करीब पहुंची सोनाक्षी सिन्हा की मूवी, बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में धराशाई

2025 को खत्म होने में एक महीना और कुछ दिन बचे हुए हैं. जहां कई बड़ी फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. तो कुछ जल्द ही आने वाली हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल थिएटर्स में इमरान हाशमी और यामी गौतम की HAQ लगी है. तो दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा की Jatadhara भी शामिल है. पर तीन दिन बाद दोनों ही फिल्मों का डिब्बागोल होता दिखाई दे रहा है. हालांकि, हक ने फिर भी जनता को इम्प्रेस किया है. पर बड़ा सवाल है कि अगर वीकेंड में इतनी कम कमाई हुई है, तो वीक डेज में पूरा मामला ही ठंडा पड़ जाएगा. जानिए किस फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है?

यामी गौतम ने HAQ में शाजिया बानो का किरदार निभाया है. जबकि, जाने-माने वकील अब्बास खान का रोल इमरान हाशमी ने प्ले किया है. महिला के हक की लड़ाई की इस कहानी ने हर किसी को इम्प्रेस किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने कैसे कई महिलाओं की परेशानी को दूर किया, वो दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा इस तरह के रोल के लिए काफी एक्साइटेड थीं, जैसा ‘जटाधारा’ में कर रही हैं. पर कुछ भी उनके काम नहीं आया.

‘हक’ ने 3 दिनों में कितने करोड़ कमाए हैं?

यूं तो जिस तरह इस फिल्म ने हर किसी को इम्प्रेस किया है, साथ ही लोगों की तारीफ मिल रही है. उसकी तुलना में कमाई काफी कम है. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 3.75 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म की शुरुआत ही 1.75 करोड़ के साथ हुआ था, जो दूसरे दिन 3.35 करोड़ भी पहुंच गया. पर देखते ही देखते यह कमाई बेशक बढ़ रही है. पर वीकेंड में कलेक्शन और ज्यादा रहना चाहिए था, जो नहीं है. यही डर है कि वीक डेज में कहीं मामला खत्म ही न हो जाए. हालांकि, अबतक भारत से टोटल 8.85 करोड़ कमा लिए हैं. जल्द ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

सोनाक्षी की ‘जटाधारा’ रह गई बहुत पीछे

उधर सोनाक्षी सिन्हा की Jatadhara को रिलीज हुए भी तीन दिन कंप्लीट हो गए हैं. फिल्म हक से बहुत पीछे रहने के साथ ही महज लाख रुपये ही कमा पा रही है. पहले दिन 1.07 करोड़ रुपये से शुरुआत हुई थी. जिसके बाद अगले दिन भी 1.07 करोड़ ही कमाए, पर तीसरे दिन 99 लाख पर कमाई पहुंच गई है. अबतक टोटल 3.13 करोड़ का कारोबार हुआ है. वहीं हिंदी में भी सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म को कोई देख तक नहीं रहा है. फिल्म का बजट 16 करोड़ है, जिसके आसपास भी जटाधारा पहुंचती नहीं दिख रही.

Related Articles

Back to top button