पुलिस को चकमा देकर हेरोइन तस्कर फरार, साथी रिमांड पर
जालंधर : थाना रामा मंडी की पुलिस द्वारा पकड़ा गया हेरोइन तस्कर रविवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना रामा मंडी की पुलिस ने सूर्या एन्क्लेव गेट के नजदीक स्थित ग्राऊंड की पार्किंग से 2 नशा तस्करों लवप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांल मल्लोवाल थाना तरसिक्का जिला अमृतसर हाल वासी लाहौरियों के क्वार्टर जैमल नगर जालंधर और उसके साथी मोहम्मद खालिद पुत्र खलील अहमद निवासी सहारनपुर यू.पी. हाल निवासी गली नंबर-4 नीवीं आबादी तारी के क्वार्टर संतोखपुरा जालंधर को 70 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया था।
वहीं दोनों नशा तस्कर मोटरसाइकिल पर सवार थे और किसी को हेरोइन सप्लाई करने के लिए ग्राऊंड की पार्किंग में खड़े होकर उसका इंतजार कर रहे थे। आज पुलिस दोनों को माननीय अदालत में पेश करने से पहले उनका मेडिकल करवाने के लिए करतारपुर के सिविल अस्पताल गई थी, जहां पर आरोपी लवप्रीत सिंह ने पुलिस मुलाजिमों को टॉयलट जाने का चकमा दिया और अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है जबकि उसके साथी मोहम्मद खालिद का मेडिकल करवाने के बाद उसे माननीय अदालत में पेश कर दिया गया है और उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। दोनों के खिलाफ थाना रामा मंडी ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।






