देश
जम्मू कश्मीर में कोरोना के चार और मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 354

जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चार नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 354 पहुंच गया है। सामने आए नये चार मामले कश्मीर के हैं।
जानकारी के अनुसार जो चार मामले सामने आए हैं उनमें से तीन बांदीपोरा और एक बारामूला से है। वहीं जम्मू से अभी तक 55 मामले ही सामने आए हैं। कोविड 19 से जम्मू कश्मीर में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बडगाम के डीसी ने जिले में पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिये हैं। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि वो लोगों से प्रतिबंध का कर्ड़ा से पालन करवाए ताकि कोविड 19 को जिले में फैलने से रोका जा सके। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके पास सीज करने को भी कहा गया है जो बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं।






