देश
भारतीय सेना हुई ‘AI-READY’! भविष्य की जंग का ब्लूप्रिंट तैयार, आर्मी की AI हैंडबुक लॉन्च, सुरक्षा में क्रांति
भारतीय सेना ने आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए AI Handbook for Military Leaders लॉन्च की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हैंडबुक को जारी किया. इसका उद्देश्य सभी स्तरों के सैन्य कमांडरों को आने वाले AI आधारित युद्धक्षेत्र के लिए तैयार करना है.
हैंडबुक का मकसद सिर्फ AI तकनीक हासिल करना नहीं, बल्कि सेना के नेताओं को यह समझाना है कि इसे जिम्मेदारी और समझदारी से कैसे अपनाया जाए. इस हैंडबुक में सरल भाषा में AI और मशीन लर्निंग की अवधारणाएं समझाई गई हैं. यह भी बताया गया है कि AI सिर्फ ऑटोमेशन नहीं है, बल्कि उससे कहीं आगे की क्षमता है.






