ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
दिल्ली/NCR

NCR वालों के लिए बड़ी खबर! दिल्ली में प्रवेश के लिए बदल गए नियम, BS-6 नहीं है गाड़ी तो लग सकता है भारी जुर्माना

दिल्ली-NCR की हवा इन दिनों इतनी ‘सीरियस’ है कि उसे सही होने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है. हालात ऐसे हैं कि हसन जहांगीर का गाना ये हवा ये हवा, ये हवा… अब रोमांटिक नहीं बल्कि अलर्ट बन चुका है. हवा आंखों को चुभ रही है, फेफड़ों को बीमार कर रही है. आलम ये है कि सुबह का आगाज सूरज से नहीं बल्कि स्क्रीन पर AQI के दर्शन से हो रहा है. इन सबके बीच सरकार का दावा है कि हवा में घुला जहर कम करने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है. कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जो कि आज से लागू होंगे. ऐसे में अगर आप दिल्ली के बाहर रहते हैं और राजधानी जा रहे हैं तो कुछ बातें जरूर जान लें.

  1. केवल BS-VI मानक वाले वाहनों दिल्ली में एंट्री: बीएस-6 से कम मानक वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-6 से कम मानक वाले वाहनों पर बैन नहीं है.
  2. PUC सर्टिफिकेट नहीं तो फ्यूल नहीं:पेट्रोल पंप पर वाहनों को फ्यूल तभी मिलेगा जब उनके पास वैध PUCC (Pollution Under Control Certificate) होगा. इसके बिना वाहनों को पेट्रोल/डीजल/सीएनजी नहीं दिया जाएगा.
  3. कंस्ट्रक्शन सामग्री ढोने वाले वाहनों पर एक्शन:रेता-बदरपुर लाने वाले ट्रकों पर पूरी तरह बैन. प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें जब्त या सीज किया जाएगा.
  4. 50 फीसदी वर्क फ्रॉम-होम कंपलसरी:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ग्रेप-4 की पाबंदियों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के अंदर जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थानों के लिए 50% वर्क फोर्स के साथ काम और बाकी 50% के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सरकार जुर्माना लगाएगी.
  5. रजिस्टर्ड मजदूरों को ₹10,000:श्रम विभाग ने भी कुछ फैसले लिए हैं. ग्रेप 3 में 16 दिन कंस्ट्रक्शन बंद था. दिल्ली में रजिस्टर मजदूरों को दिल्ली सरकार सीधे खाते में 10000 रुपए देगी. ग्रेप 4 खत्म होने के बाद भी उसी हिसाब से दिया जाएगा.

अब इसमें दो पॉइंट बहुत अहम हैं. पहला- PUC सर्टिफिकेट की पेट्रोल पंप पर जांच कैसे होगी. दूसरा- जिन वाहनों को एंट्री ना देने का फैसला लिया गया, उनसे निपटने का प्लान क्या है? इसे लेकर सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. PUC सर्टिफिकेट की जांच पर सरकार का कहना है, हम अपनी इंफोर्समेंट टीम दे रहे हैं. हमारी टीमें वहां (पेट्रोल पंप) पर रहेंगी. ताकि इंश्योर किया जा सके कि समस्या ना हो.

Related Articles

Back to top button