ब्रेकिंग
X पर मोदी मैजिक! भारत की टॉप 10 मोस्ट-लाइक्ड पोस्ट में पीएम की 8 पोस्ट शामिल; पुतिन को गीता देते फोट... सत्र खत्म, बहस जारी! लोकसभा में 111% और राज्यसभा में 121% उत्पादकता, फिर भी विपक्ष ने कहा- 'जनता के ... हिजाब विवाद पर थमा सस्पेंस? डॉ. नुसरत परवीन कल जॉइन करेंगी अस्पताल, सहपाठियों ने दी जानकारी हरियाणा विधानसभा में 'वंदे मातरम' पर संग्राम! वेल तक पहुंचे कांग्रेसी विधायक, भड़के सीएम सैनी बोले- ... नोएडा पुलिस की 'बदसलूकी' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! UP सरकार को नोटिस जारी, कोर्ट ने कहा- 'थाने की CCTV ... विधायक माणिकराव कोकाटे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत! गिरफ्तारी वारंट रद्द, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी अंतरि... संसद सत्र 2025: 'शांति' और 'राम' के नाम रहा शीतकालीन सत्र! विपक्ष के वॉकआउट और हंगामे के बीच सरकार न... सात समंदर पार से आए 'शिव' के द्वार! आंध्र के मंदिर में रूसी नागरिकों ने की राहु-केतु पूजा, जमीन पर ब... दिल्ली के ग्रामीणों को मिलेगा अपना 'हक'! शुरू होने जा रहा आबादी देह सर्वे, अब 'संपत्ति कार्ड' से मिल... 1xBet केस में ED का 'सुपर ओवर'! युवराज सिंह, सोनू सूद और उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति जब्त; जानें कि...
हरियाणा

हरियाणा विधानसभा में ‘वंदे मातरम’ पर संग्राम! वेल तक पहुंचे कांग्रेसी विधायक, भड़के सीएम सैनी बोले- ‘इन्हें राष्ट्रगीत से क्या परहेज

हरियाणा विधानसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. शुक्रवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार पर हमला बोला. दूसरी ओर सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया और करारा जवाब भी दिया. सीएम ने कहा है कि वंदे मातरम पर ये केवल एक चर्चा नहीं है, ये हमारे राष्ट्र की आत्मा है.

चरा में हिस्सा लेते हुए नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वंदे मातरम को विवादित नहीं बनाना चाहिए. हम सभी के पूर्वजों ने इसके लिए त्याग किया है. वंदे मातरम में अब कोई बदलाव नहीं हो सकता. ये हमारी मां है, और एक मां के लिए उसके सभी बेटे बराबर होते हैं, वंदे मातरम का कोई विरोध नहीं कर रहा है.

कांग्रेस का आरोप- सीएम लिखी हुई बातें पढ़ रहे

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीएम लिखी हुई बातें पढ़ रहे हैं. इस पर सीएम ने कहा कि ये लिखी हुई बातें नहीं हैं, ये इतिहास है. मैं जो भी बोल रहा हूं वो तथ्यों पर आधारित है. नेहरू जी ने लिखा है कि वंदे मातरम् की कुछ पंक्तियां मुसलमानों को नाराज कर सकती हैं. सत्ता पक्ष के विधायकों ने वंदे मातरम् की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए.

जब सीएम नायब सैनी ने कहा कि 150 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.जब उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को अपनी कुर्सी डोलती हुई नजर आई. नेहरू का नाम सुनते ही कांग्रेस ने फिर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद सदन में मार्शल बुलाए गए और नेम किए गए कांग्रेस विधायकों को बाहर ले जाने के लिए कहा गया. हंगामा इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस विधायक वेल तक पहुंच गए.

सीएम बोले- वंदे मातरम ने आजादी के आंदोलन को ताकत दी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज ये बहुत गर्व की बात है कि ये महान सदन वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर इस पर चर्चा कर रहा है. मैं इस सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया, जिसमें विपक्ष के कई नेता भी शामिल हैं. वंदे मातरम एक ऐसा मंत्र है जिसके जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया.

हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हम वंदे मातरम के 150वें वर्ष के साक्षी बन रहे हैं. ये केवल एक चर्चा नहीं है, ये हमारे राष्ट्र की आत्मा है, ये हमारी सांस्कृतिक चेतना है. हमारे सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से इस चर्चा में भाग लिया. इस मंत्र ने भारत की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का काम किया है. इस वंदे मातरम का स्मरण करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है.

हुड्डा बोले- वंदे मातरम तो मेरे दादा ने भी कहा था

सीएम सैनी ने कहा कि वंदे मातरम गीत को सुनकर हमारा खून उबलने लगता है. हमने देखा है कि वंदेमातरम को बोलकर हमारे देश के कई लोग फांसी के फंदे तक चढ़ गए. ये हमारे लिए गर्व की बात है. इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि वंदे मातरम तो मेरे दादा ने भी कहा था. ये कहते हुए हुड्डा भड़क गए. संविधान सभा के मेरे पिता मेंबर थे, ये हमें बताएंगे वंदे मातरम. हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री विज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच भी कई बार हुई तीखी बहस हुई.

Related Articles

Back to top button