हिजाब विवाद पर थमा सस्पेंस? डॉ. नुसरत परवीन कल जॉइन करेंगी अस्पताल, सहपाठियों ने दी जानकारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के बीच हुए हिजाब प्रकरण ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया था. अब इस विवाद का अंत होता दिख रहा है. राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मोहम्मद महफूजुर रहमान ने साफ किया है कि नुसरत मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं. नुसरत ने अपनी सहेली बिल्किस से बात करते हुए साफ कहा कि मामले को अनावश्यक रूप से खींचा जा रहा है. अब उन्होंने अपनी नई नौकरी जॉइन करने का मन बना लिया है. नुसरत कल पटना पीएचसी में ज्वाइन करेंगी.
आयुष चिकित्सक नुसरत की बैचमेट बिल्किस ने भी कहा कि पता चला है कि वह कल जॉइन करेगी, कितने बजे करेगी, यह मुझे नहीं पता है. बस मुझे खबर मिली है कि कल जॉइनिंग करेगी. बिल्किस ने कहा कि नुसरत हमेशा पर्दा में ही रहती थी, जैसा आप लोगों ने वहां पर उसे देखा. किसी को हक नहीं है कि किसी के जिस्म को छुए.






