X पर मोदी मैजिक! भारत की टॉप 10 मोस्ट-लाइक्ड पोस्ट में पीएम की 8 पोस्ट शामिल; पुतिन को गीता देते फोटो ने तोड़े रिकॉर्ड

एक्स इस समय दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. कई खबरें इसी प्लेटफॉर्म पर वायरल होती हैं. दुनिया भर की ज्यादातर हस्तियां एक्स पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी X पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले राजनेताओं में से एक हैं. उनकी पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स की संख्या ही उनकी लोकप्रियता का पैमाना बताते हैं. हाल ही में भारत दौर पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गीता देते हुए पीएम मोदी की फोटो पर जमकर लाइक्स मिले हैं.
पिछले महीने एक्स पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए पोस्ट में नरेंद्र मोदी का दबदबा रहा है. 30 दिन में भारतीयों की ओर से सबसे ज्यादा पसंद किए गए शीर्ष 10 पोस्ट में से 8 पीएम नरेंद्र मोदी के हैं. यह प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का प्रमाण है. बता दें, हाल ही में एक्स ने एक नया फीचर लान्च किया है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि पिछले एक महीने में कौन से पोस्ट को यूजर्स ने सबसे ज्यादा लाइन किया है.
पीएम मोदी की कौन सी पोस्ट रही सबसे ज्यादा वायरल
4 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता की एक प्रति भेंट की है. इस पोस्ट को 23.1 लाख लोगों ने लाइक किया, 67 लाख लोगों ने देखा और 5000 से अधिक लोगों ने कमेंट किया.
पुतिन की भारत यात्रा से संबंधित पीएम मोदी की एक अन्य पोस्ट को एक लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. भारत-रूस मित्रता के महत्व पर एक पोस्ट पर आठ हजार से ज्यादा कमेंट आए. पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री की ओर से किए गए जिन पोस्ट को सबसे अधिक पसंद किया गया उनमें- 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखा, राम जन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजारोहण उत्सव, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी को शादी की शुभकामनाएं और नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत वाले पोस्ट शामिल हैं.
एक्स पर ये नया फीचर हाल ही में पेश किया गया है जिससे पता चलता है कि किस पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया, कितना कोट किया गया और उस पर कितने रिप्लाई किए गए.
X पर पीएम मोदी के @narendramodi हैंडल पर 105 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.






