ब्रेकिंग
मनरेगा पर चला दिया सरकारी बुलडोजर, सोनिया गांधी का केंद्र पर तीखा प्रहार; बोलीं- "गरीबों के हक के लि... G Ram G का भी भरोसा नहीं, ये कभी भी हो सकता है बंद!" DMK ने केंद्र की डिजिटल नीतियों पर साधा निशाना;... बिना परमिशन नहीं मनेगा जश्न! नोएडा में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर प्रशासन की सख्ती; गाइडलाइन जारी... ब्रिटेन भागे 'खोसला' पर शिकंजा! गोवा पुलिस ने शुरू की 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' की प्रक्रिया; नाइटक्लब कां... विधायक जी का 'पावर गेम'! महाराष्ट्र में BJP MLA ने बीच सड़क ऑटो ड्राइवर को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल... विदेशी धरती से देश के खिलाफ साजिश!" राहुल गांधी के बयानों पर भड़की भाजपा; पूछा- "विदेश जाकर किससे मि... सावधान! बेंगलुरु में राशन कार्डों पर चली कैंची; 1 लाख से अधिक कार्ड कैंसिल, जानें क्या हैं अपात्र हो... लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख की सर्जरी! दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए आरजेडी सुप्रीमो; साथ मौजूद रहीं... रांची रेलवे स्टेशन पर वर्दी दागदार! सेना के जवान ने ट्रेन में युवती के साथ की दरिंदगी; पुलिस ने घेरा... इटावा में शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरा सफाईकर्मी का 3 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत; सदमे में परिवार
देश

सिद्धारमैया के तेवर तल्ख: ‘पावर शेयरिंग’ की खबरों को किया खारिज! बोले- “ढाई-ढाई साल जैसा कोई समझौता नहीं, मैं ही रहूँगा CM

कर्नाटक में एक बार फिर सीएम सिद्धारमैया के एक बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने पिछले दिनों चलीं सीएम बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपना पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करुंगा. इस बात को कहते हुए उन्होंने ये भी दावा किया कि पार्टी हाईकमान का समर्थन उनके साथ है.

कर्नाटक में पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें सियासी गलियारों में चल रही हैं कि प्रदेश का सीएम डीके शिवकुमार को बनाया जा रहा है. ऐसा होने के पीछे तर्क दिया गया कि जब सरकार बनी थी, तब ही ऐसा तय किया गया था. उस समय तय किया गया था कि शुरुआत के 2.5 साल सिद्धारमैया और बाकी बचे हुए कार्यकाल में डीके शिवकुमार सीएम रहेंगे.

अब मौजूदा सीएम सिद्धारमैया ने इस तरह के समझौते यानी पावर-शेयरिंग अरेंजमेंट को सिरे खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. उन्होंने ये बात बेलगावी में लेजिस्लेटिव असेंबली सेशन के आखिरी दिन कही है. जबकि पिछले दिनों इस बात का जिक्र खुद डीके शिवकुमार कर चुके थे. हालांकि सीएम के इस ताजा बयान पर अब तक शिवकुमार ने कोई भी बयान नहीं दिया है.

हाईकमान ही लेगा आखिरी फैसला

सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने बस इतना ही कहा है. अभी भी, मैं मुख्यमंत्री हूं, और जब तक हाईकमान कोई और फैसला नहीं करता, मैं मुख्यमंत्री बना रहेगा. मैंने ढाई साल के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है. ढाई साल जैसा कोई एग्रीमेंट नहीं है.

CM ने दोहराया कि वह अपना पूरा टर्म पूरा करेंगे. हम पूरा टर्म पूरा करेंगे और 2028 में सत्ता में वापस आएंगे…जब तक हाईकमान नहीं कहेगा, मैं CM हूं. बेलगावी में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के आखिरी दिन सीएम सिद्धारमैया के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है.

दिल्ली और कर्नाटक में चला था मुलाकातों का दौर

शिवकुमार के समर्थक विधायकों का कहना है कि 2023 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल की डील हुई थी, लेकिन सिद्धारमैया समर्थक इसे नकारते आए हैं. कुछ विधायक जो डिप्टी CM डीके शिवकुमार के समर्थक माने जाते हैं, वे दिल्ली जाकर पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात कर चुके हैं.

पूरे मामले को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने कर्नाटक में दोनों नेताओं से बातचीत की थी. इसके बाद डीके और सिद्धारमैया की दो बार नाश्ते पर मुलाकात हुई थी. इससे ये माना जा रहा था कि अब सब कुछ ठीक हो चला है. इसी सब विवाद के बीच डीके शिवकुमार ने संकेत दिए थे कि वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. सिद्धारमैया के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अभी मामला शांत नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button