ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
खेल

मैदान पर ‘जंग’, मैच के बाद तकरार! भारत-पाक फाइनल के बाद हाथ न मिलाने पर मचा बवाल; क्या ट्रॉफी समारोह का बहिष्कार करेगी टीम इंडिया?

अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 21 दिसंबर को दुबई में खेला जाना है. अब सवाल है कि भारत जीता तो क्या होगा? क्या तस्वीर वैसी ही दिखेगी, जैसी 84 दिन पहले नजर आई थी या फिर कुछ बदली होनी कहानी? सवाल यहां एशिया कप की ट्रॉफी लेने और ना लेने से जुड़ा है. 84 दिन पहले यानी 28 सितंबर 2025 को भारत ने UAE में ही सीनियर टीम के बीच खेले एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. मगर भारतीय टीम ने वो ट्रॉफी नहीं ली थी. आज तक वो ट्रॉफी दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेडक्वार्टर में ही रखी है. तो क्या फिर से वही कहानी रिपीट होती दिखेगी?

क्या U19 एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेगा भारत?

अंडर 19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने होने जा रहे हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज पर दोनों टीमें भिड़ी थीं, जहां पर भारतीय खिलाड़ियों पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाए थे. फाइनल में भी संभवत: हाथ ना मिलाने वाली वही तस्वीर देखने को मिले. लेकिन क्या भारतीय टीम अगर अंडर 19 एशिया कप की ट्रॉफी जीतती है तो उसे भी नहीं लेगी? सवाल इसलिए बरकरार है क्योंकि यहां भी ट्रॉफी मोहसिन नकवी ही दे सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने नहीं ली थी ट्रॉफी

इस साल सितंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले सीनियर एशिया कप के फाइनल की बात करें वहां जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था. अब मोहसिन नकवी सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होते तो भी चल सकता था. लेकिन, वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी थे. सूर्यकुमार यादव नहीं चाहते थे कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वो किसी पाकिस्तानी या वहां के मंत्री से ट्रॉफी लें. इस फैसले पर पूरी टीम ने अपने कप्तान का साथ दिया और ट्रॉफी नहीं ली.

हैंडशेक की तरह ट्रॉफी मेें भी ‘बड़ों’ को फॉलो करेंगे जूनियर्स?

ICC क्रिकेट को राजनीति से दूर ही रखना चाहती है. जूनियर क्रिकेट के मामले में तो ये बात और भी जोर-शोर से लागू होती है. मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने भारत-पाकिस्तान से खेल की गरिमा को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, जिस तरह से ग्रुप स्टेज पर खेले मुकाबले में भारत के अंडर 19 खिलाड़ियों ने अपने सीनियर्स को देखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, उसे देखने के बाद सवाल जरूर गहरा गया है कि क्या वो एशिया कप की ट्रॉफी नहीं लेने में भी उन्हें ही फॉलो करते दिखेंगे?

Related Articles

Back to top button