ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश

कब्जा करने वालों की खैर नहीं”: यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— ‘गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बुरा अंजाम होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही राज्य के विकास की विभिन्न योजनाओं का खुलासा किया. सीएम योगी ने कहा कि आज से नौ साल पहले सपा इस पक्ष में थी और बीजेपी उस पक्ष में थी, सपा तितर-बितर हो गई. मैं पूछूंगा कि काफिला क्यों लुटा? इधर-उधर की बात ना करें. इसके साथ ही योगी ने अतिक्रमण पर साफ कर दिया कि जो कब्जा किया. उसे छोड़ूंगा नहीं.

उन्होंने कहा कि अराजकता के तांडव के लिए कौन दोषी था? माफिया के प्रति सरकार की कड़ी नीति है. 4 आयाम हैं, जिस पर सरकार ने काम किया, व्यक्ति, समाज और संस्था को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए. मन में सुरक्षा का अहसास हो.

सीएम योगी ने कहा कि ये सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए आपने क्या किया? क्या नहीं किया. यूपी की जनता ने रिजल्ट दिया है. क्या किया है. जनता रिजल्ट दे रही है. आगे भी देती रहेगी.

2017 से पहले यूपी की धारणा लोगों में अच्छी नहीं थी

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी की धारणा लोगों में अच्छी नहीं थी. लोगों के मन में अहसास है कि दंगा नहीं है. न्याय कैसे होता है? आपकी ही पार्टी की सदस्य थी, पूजा पाल, आप न्याय नहीं दिला पाए?

सीएम योगी ने कहा कि माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी. आप बात तो पीडीए की करते हैं. न्याय कैसे करते हैं. ये हमारी सरकार ने तय किया है कि चाहे इस पक्ष का हो या उस पक्ष का हो. कब्जा कोई भी करेगा. उसको छोड़ूंगा तो नहीं. चाहे कहीं भी करे, कोई भी स्मारक पर, छोड़ूंगा नहीं.

उन्होंनेे साफ कहा कि छांगुर जैसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. 2017 से पहले मेट्रो के नाम पर मजाक बनाया जाता था. 2017 से पहले यूपी में डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे. आज 22 एक्सप्रेस-वे हैं. 60 फीसदी यूपी के पास होगा.

अगले महीने से जेवर एयरपोर्ट का होगा संचालन

सीएम योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी में है. सबसे ज्यादा मेट्रो एवं एयरपोर्ट भी उत्तर प्रदेश में है. सीएम योगी ने ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट अगले माह से संचालित होने वाला है. सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले बिना घूस दिए लोगों को नौकरी नहीं मिलती थी. अब भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो गयी है.

उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार नकल माफिया के खिलाफ उसी प्रकार कार्रवाई करेगी जैसे क्रिमिनल के खिलाफ की गयी है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में दंगे कराकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती थी. इससे राज्य में निवेश करने से निवेशक डरते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है. हमारे यहां ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है और नौजवान अब भटकने को मजबूर नहीं है.

Related Articles

Back to top button