ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
खेल

“कपिल शर्मा के सेट पर क्यों नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना?”: क्या उस पुराने ‘हादसे’ की कड़वाहट आज भी बरकरार है?

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहीं स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना कपिल शर्मा के शो में नहीं गईं. नेटफ्लिक्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें टीम इंडिया की दूसरी खिलाड़ी तो हैं लेकिन मंधाना चौथे सीजन के आगामी एपिसोड के ट्रेलर से गायब थीं. इस शो का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव और प्रतिका रावल नजर आ रही हैं. उनके अलावा हेड कोच अमोल मजूमदार भी शामिल हैं.

कृष्णा अभिषेक-किकू शारदा ने बांधा समां

भारतीय महिला टीम के साथ जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें सभी खिलाड़ी मेजबान कपिल शर्मा और हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा के साथ हल्के-फुल्के पल साझा करते और हंसी-मजाक करते नजर आ रही हैं. अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी इस ट्रेलर में नजर आ रहे हैं. सवाल ये है कि जब पूरी टीम वहां गई तो आखिर स्मृति मंधाना ने इस शो में शिरकत क्यों नहीं की. क्या उनके जीवन में हुआ वो हादसा इसकी वजह है? बता दें हाल ही में मंधाना की संगीतकार पलाश मुच्छल से शादी टूट गई थी.

मंधाना का अगला लक्ष्य

स्मृति मंधाना ने हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और अब उनका अगला लक्ष्य महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी को फिर चैंपियन बनाना होगा. मंधाना आरसीबी की कप्तान हैं. इसके बाद अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना भी मंधाना की लिस्ट में होगा. फिलहाल स्मृति मंधाना श्रीलंता के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं और दोनों ही मैचों में उनका बल्ला नहीं चला, वो 25 और 14 रन बनाकर आउट हो गईं. पिछली पांच पारियों में मंधाना के बल्ले से फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं निकला है. उम्मीद है कि तीसरे टी20 में ये इंतजार खत्म हो.

स्मृति मंधाना का करियर

मंधाना के करियर की बात करें तो उन्होंने 7 टेस्ट में 57.18 की औसत से 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 48 से ज्यादा की औसत से 5322 रन ठोके हैं. उनके बल्ले से 14 शतक निकले हैं. मंधाना ने 155 टी20 इंटरनेशनल में 4021 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button