भिलाई में 11 माह में 1,309 नशेड़ी वाहन चालक पकड़े गए, 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला गया

भिलाई। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में जनवरी से 25 दिसंबर तक जिले के प्रमुख मार्गों, ग्रे स्पाट और ब्लैक स्पाट क्षेत्रों में शाम से देर रात तक विशेष चेकिंग पाइंट लगाए गए।
इन पाइंट्स पर वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है, ताकि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की पहचान कर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
इतने लोगों पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, बीते 11 माह 25 दिनों के दौरान कुल 1,309 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इन सभी चालकों के वाहन जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।






