ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
छत्तीसगढ़

कबीरधाम में हिट एंड रन, शख्स को कुचल कर ट्रक ड्राइवर फरार

कवर्धा: शहर में हिट एंड रन की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार ग्राम कोटवार को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का चक्का मृतक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक की शिनाख्त

मृतक की पहचान दिलीप पात्रे निवासी कवर्धा के रूप में हुई है. वह ग्राम कोटवार था. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

कहां और कैसे हुआ हादसा

यह हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिलीप दास अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक ने न तो वाहन रोका और न ही घायल को मदद पहुंचाई बल्कि मौके से फरार हो गया. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला.

गुस्साई भीड़ का चक्काजाम

गुस्साई भीड़ ने नेशनल हाईवे-30 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार होने का मामला सामने आया है. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है. पुलिस की टीमें ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रशासन ने की ये अपील

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button