ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
दिल्ली/NCR

MCD में हाई-वोल्टेज ड्रामा: पार्षदों ने खुद को बताया ‘भेड़-बकरी’, राजा इकबाल के बयान पर AAP का सड़क पर संग्राम

दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जाहिर है. शनिवार (10 जनवरी) को AAP के पार्षद MCD मुख्यालय पहुंचे. खास बात ये है कि इस दौरान पार्षद अपने साथ भेड़ और बकरियों को साथ लेकर पहुंचे थे. यहां AAP पार्षदों ने राजा इकबाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका इस्तीफे की मांग की.

दरअसल शुक्रवार को हुई MCD सदन की बैठक में बीजेपी मेयर राजा इकबाल सिंह ने कथित तौर पर महिला पार्षदों के लिए “भेड़बकरी” जैसे आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग किया था. जिसको लेकर बवाल शुऱू हो गया. AAP पार्षदों ने इकबाल सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी या तो इन भेड़-बकरियों को अपनी पार्टी की सदस्यता दे और चुनाव लड़वाए, अगर वह ऐसा नहीं करती है तो तुरंत राजा इकबाल सिंह को बर्खास्त करे.

भेड़-बकरियों के साथ AAP का प्रदर्शन

शनिवार को MCD नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग की अगुवाई में सिविक सेंटर, MCD मुख्यालय स्थित मेयर दफ्तर के बाहर AAP के सभी निगम पार्षदों ने बीजेपी मेयर राजा इकबाल सिंह के खिलाफ “भेड़-बकरी” ले जाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.

महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

इस दौरान सभी लोगों ने हाथों में बीजेपी महिला विरोध लिखी तख्तियां ले रखीं थीं. महिलाओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. AAP पार्षदों ने कहा कि मेयर ने पार्षदों के साथ ही महिला पार्षदों का अपमान किया है, उन पर अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मेयर को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि हम मेयर राजा इकबाल के लिए भेड़-बकरी लेकर आए हैं. बीजेपी इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करे क्योंकि बीजेपी के मेयर की नजर में महिला पार्षद भेड़-बकरियां हैं.

‘मेयर की टिप्पणी महिलाओं के सम्मान पर हमला’

इस दौरान पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि यह घटना केवल शब्दों की मर्यादा तोड़ने का मामला नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की बेटियों और महिलाओं के प्रति विरोधी मानसिकता बार-बार उजागर होती रही है. उन्होंने कहा किआम आदमी पार्टी देश की हर बेटी और हर महिला के सम्मान, सुरक्षा और न्याय के लिए मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऐसे नेताओं से जवाबदेही तय करा कर इंसाफ दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की कोई बात पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.

Related Articles

Back to top button