ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
छत्तीसगढ़

कोयले के अवैध भंडारण पर एक्शन, एमसीबी की पोंडी थाना पुलिस चलाया तस्करों के खिलाफ अभियान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पोंडी थाना क्षेत्र के चिता झोर गांव में एक किसान की सतर्कता से पुलिस ने करीब 10 टन अवैध कोयला जब्त किया है. कोयला तस्करों द्वारा खेत में छिपाकर रखे गए इस कोयले को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पोंडी पुलिस ने कोयला तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कोयले का अवैध भंडारण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोयले के अवैध भंडारण पर एक्शन

पोंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिता झोर पोंडी में निवासी सोन साय पण्डो के खेत में अज्ञात कोयला तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में कोयला छिपाकर रखा गया था. जब सोन साय पण्डो ने अपने खेत में रखे कोयले को देखा, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पोंडी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोयले की जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान पाया गया कि खेत में लगभग 10 टन से ज्यादा कोयला अवैध रूप से संग्रहित किया गया था. पुलिस ने कोयले को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखवा दिया है.

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों ने कोयला तस्करों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, इस तरह की कार्रवाई आगे भी होती रहनी चाहिए. गांव वालो का कहना था कि अवैध कोयल के कारोबार के चलते इलाके में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. आम लोगों को भी इससे परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए इस तरह के कारोबार को बंद करना जरुरी है. आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को यहां जुटने न दिया जाए इसका ख्याल पुलिस को रखना चाहिए.

सूचना मिली थी कि चिता झोर पोंडी, वार्ड क्रमांक एक में सोन साय पण्डो के खेत में अवैध रूप से कोयला रखा हुआ है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जांच में कोयला अवैध पाया गया, जिस पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए कोयले को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है: जवाहरलाल गायकवाड़, थाना प्रभारी पोंडी

तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने कोयला तस्करी के खिलाफ मुहिम शुरू की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कोयला तस्करी की सूचना पुलिस को दें। पुलिस कोयला तस्करों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

कोरिया जिले में बड़े पैमाने पर कोल खदानें हैं जिनसे भारी मात्रा में कोयला हर दिन निकलता है. कई कोल खदानें ऐसी भी हैं जहां पर खनन सुरक्षा के लिहाज से बंद है, लेकिन वहां भी चोरी छिपे खनन का काम किया जाता है. कई बार चोरी छिपे खनन कर कोयला तस्कर इस तरह से कोयले का अवैध भंडारण करते हैं. फिर उस कोयले को ऊंचे दामों पर बेच देते हैं.

Related Articles

Back to top button