ब्रेकिंग
जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो
देश

केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच जारी

केरल के कोल्लम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के हॉस्टल से दुखद खबर सामने आई है. यहां कमरे से कबड्डी और एथलेटिक्स की दो महिला खिलाड़ियों की लाशें संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं. माना जा रहा है कि दोनों ने सुसाइड किया है. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना ने न केवल खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि हॉस्टल की सुरक्षा और खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

मृतक छात्राओं की पहचान कोझिकोड निवासी सांद्रा और तिरुवनंतपुरम निवासी वैष्णवी के रूप में हुई है. सांद्रा 12वीं (प्लस टू) की छात्रा थी, जबकि वैष्णवी कक्षा 10 में पढ़ रही थी. घटना का खुलासा गुरुवार (15 जनवरी) की सुबह करीब 5 बजे हुआ.

रोजाना की तरह जब सुबह के ट्रेनिंग सेशन के लिए अन्य खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे, तो सांद्रा और वैष्णवी वहां नजर नहीं आईं. जब साथ रहने वाली अन्य छात्राओं ने उनके कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर जब खिड़की से झाँक कर देखा गया, तो दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले.

एक ही कमरे में लटके मिले शव

पुलिस जांच में सामने आया है कि वैष्णवी दूसरे कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार की रात वह सांद्रा के कमरे में ही सोने चली गई थी. हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने तड़के (भोर में) दोनों को साथ देखा भी था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वे ऐसा खौफनाक कदम उठाने वाली हैं. अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां दोनों पंखे से लटकी मिलीं.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

सूचना मिलते ही कोल्लम ईस्ट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के अनुसार, कमरे की तलाशी लेने पर अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों पर रहस्य बरकरार है.

पुलिस और अधिकारियों का अगला कदम

बहरहाल, हॉस्टल के अन्य खिलाड़ियों, कोच और ट्रेनर्स के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान भी लिए जाएंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह और समय का सटीक पता चल सकेगा. इस घटना के बाद से हॉस्टल के अन्य छात्रों में डर और गम का माहौल है.

Related Articles

Back to top button