मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के जश्न के बाद हिमाचल प्रदेश बीजेपी सभी संसदीय क्षेत्रों में त्रिदेव सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी शामिल होंगे। केंद्र सरकार के जश्न का कार्यक्रम 31 मई को राजधानी शिमला में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। जश्न के इस कार्यक्रम के बाद ही त्रिदेव सम्मेलनों की तिथियां तय की जाएंगी। शनिवार को प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला में जारी प्रेस बयान में कहा कि आगामी छह माह में सभी निर्वाचन क्षेत्रों का सरकार और संगठन दौरा करेगी।
संगठन में अभी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते एक महीने में नड्डा ने शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा के नगरोटा और मंडी के कुल्लू का दौरा पूरा कर लिया है। उधर, दो दिनों के कुल्लू दौरे के बाद नड्डा शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे भुंतर हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली लौटने से पूर्व उन्होंने अब त्रिदेव सम्मेलन के दौरान हिमाचल आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के दौरे पर आएंगे और कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। नड्डा ने कहा कि चुनावी साल होने से अब हिमाचल के दौरे होते रहेंगे।