Birthday Tragedy: घर में कट रहा था जन्मदिन का केक, बाहर पतंग उड़ाने से रोका तो बेटे ने दे दी जान; मातम में बदली खुशियां

फगवाड़ा के गांव पांशटा से एक दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां 11 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर पाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज गुरदीप सिंह ने बताया कि आज जरनैल सिंह के बड़े बेटे का जन्मदिन था और घर में उसका जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी।
इसी बीच जरनैल सिंह का छोटा बेटा पतंग उड़ाने के लिए डोर लाने की जिद करने लगा। घरवालों ने उसे समझाया और पढ़ने के लिए कमरे में भेज दिया। कुछ देर बाद जब घरवाले बच्चे को देखने कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां बच्चा पर्दे के पाइप से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर धारा 194 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।






