वर्तमान समय में कोरोना वायरस से सहमे देशवासियों के पास सरकार पर विश्वास करने के अलावा कोई और ऑप्शन भी नहीं है। लेकिन अब सरकारी कर्मियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। दरअसल प्रयागराज के SSP रह चुके सत्यार्थ अनिरूद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए है। बताया जा रहा है कि उन्हे संक्रमण अपने गनर से हुआ है।
वहीं UP में CM Helpline Number 1076 में कार्यरत कंपनी में काम करने वाले 88 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कंपनी पर लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन नहीं करने का आरोप लग रहा है। INDIA में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10, 667 नए मामले सामने आए है और 380 मरीजों की मौत भी हो गई है।
साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 43 हजार 91 हो गई है, जिसमें 1लाख 53 हजार 178 केस एक्टिव है। हालांकि 1लाख 80 हजार 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, तो वहीं मरने वालों का आंकडा 9 हजार 900 के पार हो चुका है।
गौरतलब है कि आज आंध्र प्रदेश में 193, राजस्थान में 115, ओडिशा में 108 और असम में 10 नए मामले दर्ज किए गए हैं।