कोरोना के चलते रियल एस्टेट कारोबार पर भी पड़ा बुरा असर, घट रही प्रॉपर्टी की कीमतें

बेंगलुरु। देश में बढ़ते संक्रमण के चलते प्रत्येक वर्ग पर बुरा असर पड़ रहा है। सभी तबके में काम कर रहे लोगों के व्यवसाय मंद पड़ गए हैं। इस क्रम में प्रॉपर्टी बिजनेस पर भी असर पड़ा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मकानों की मांग में कमी आई है। वहीं एक बिल्डर का कहना है कि कोरोना के चलते ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई है, जिसके चलते इसका असर रियल एस्टेट कारोबार भी पड़ रहा है। हालांकि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह काफी अच्छा समय है क्योंकि कीमतें घट रही है।
अगरबत्ती की फैक्ट्री बंद होने के कगार पर
वहीं COVID19 के कारण शिवमोग्गा एक अगरबत्ती की फैक्ट्री बंद होने के कगार पर है। भोगानंद एक अगरबत्ती व्यवसाय के मालिक कहते हैं, “हम 8 महीने से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमने केंद्रीय सरकार की योजनाओं के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था। लेकिन हमें कुछ भी मदद नहीं मिल रही है।
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी लोगों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा। कई कंपनियों को बंद करना पड़ा तो कई काफी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पडा। भले ही देश में अनलॉक-4 चल रहा है लेकिन स्थिति अभी तक ठीक नहीं हुई है। प्रत्येक दिन देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर दो करोड़ 66 लाख से अधिक हो चुके हैं। वहीं अभी तक आठ लाख 76 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख 23 हज़ार से अधिक केस हैं और मरने वालों की संख्या 69 हज़ार के पार पहुंच गई है।






