ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, सिर्फ समय नहीं मिलेगी ज्योतिषीय जानकारी,... 2 महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, जमीन पर पटका… जंग का मैदान बना अस्पताल, कमीशन के पैसों को लेकर ह... ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल औद्योगिक और ऊर्जा क्रांति का आधार बनेगी नई हाइड्रोजन निर्माण इकाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो…
खेल

इस साल नहीं खेला जाएगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बोर्ड ने कहा- नहीं है IPL जितने पैसे

नई दिल्ली। बांग्लादेश के टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस साल होने वाला यह टूर्नामेंट अब नहीं खेला जाएगा इस बार की पुष्ठी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने की है। साल के अंत में खेले जाना यह टूर्नामेंट का आठवां एडिशन होने वाला था।

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया, “बीपीएल इस साल नहीं हो रहा है। देखते हैं कि इसे अगले साल कब कराया जाता है। हम तो एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं लेकिन यह सबकुछ हालात और परिस्थिति पर निर्भर करता है।”

हसन ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट को नहीं कराए जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह विदेश खिलाड़ियों का उपलब्ध नहीं हो पाना है। बांग्लादेश के बाहर इस टूर्नामेंट को कराए जाने के विचार को बीसीबी अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता है यह काम (टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करना) इतना आसान होगा। मै आपको बता दूं कि जब हम बीपीएल को आयोजित करेंगे तो एक दो फ्रेंचाइजी टीम को छोड़कर बाकियों के लिए हद से ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

“हां मैंने सुना है कि बाहर एक बायो सिक्योर बेल्ट बनाया गया है यूके और दुबई में भी आइपीएल के लिए ऐसा ही किया गया है। मुझे नहीं लगता यह किसी के लिए भी मुमकिन है। इतना सारा पैसा खर्च करना तो नामुमकिन जैसा ही है।”

कोरोना महामारी फैलने की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत के बाहर यूएई में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक खास बायो सिक्योर बबल का निर्माण किया गया है। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button