ICC World Cup : टीम इंडिया श्रीलंका वाले मैच में इस खिलाड़ी को कर सकती है बाहर, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली : विश्व कप के लीग मुकाबले अब खत्म होने को हैं। सेमीफाइनल की टीमें लगभग पक्की हो चुकी हैं। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही धमाल मचा रहे हैं। भारत को अभी अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इस मैच में हार-जीत से कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में टीम के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं। वो मैच दर मैच लगातार विकटों की झड़ी लगा रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में आरम दें। बुमारह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन उसके बाद से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में कप्तान विराट सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले बुमराह को आराम देना चाहेंगे। बुमराह के न खेलने पर नई गेंद की कमान भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी संभाल सकते हैं। इन दोनों ने अभी तक सारे मैच नहीं खेलें हैं। भुवी और शामी ने अभी तक चार-चार मैचों में शिरकत की है।