ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
देश

एसआइ ने पंखा बंद नहीं करने पर पत्नी को पीटा

बिलासपुर। कमरे का पंखा बंद नहीं करने से नाराज एसआइ ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एसआइ के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा पुलिस कालोनी में रहने वाले छोटेलाल पासवान पुलिस वायरलेस में एसआइ हैं।

उनकी पत्नी लखमुनिया पासवान ने अपनी शिकायत में बताया कि गुस्र्वार की सुबह वे अपनी बेटी सरिता के साथ सड़क की ओर टहलने गई थीं। एक घंटे बाद वे अपनी बेटी के साथ कालोनी वापस लौटीं। थकान होने के कारण वे सीढ़ी में बैठ गईं। वहीं, उनकी बेटी घर के सामने ही टहल रही थी।

इसी दौरान उनका पति छोटेलाल घर के अंदर से अपनी पत्नी से गाली-गलौज करने लगा। पूछने पर कमरे का पंखा बंद नहीं करने की बात कहते हुए पत्नी की पिटाई करने लगा। पड़ोसी महिला ने इसकी जानकारी उनकी बेटी को दी। इस पर उनकी बेटी ने आकर बीच-बचाव किया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित एसआइ के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

बेटे की करतूत पर मां-बाप से मारपीट

तोरवा क्षेत्र के लालखदान निवासी तारा गुप्ता पति गजानंद गुप्ता घरेलू काम करती है। गुरुवार की सुबह वे अपने घर में काम कर रही थीं। इसी समय लालखदान में रहने वाला शमशाद अंसारी अपने भाई शमशेर अंसारी के साथ तारा गुप्ता के घर पहुंचा। दोनों के साथ तारा गुप्ता के बेटे राहुल ने मारपीट की थी। युवकों ने महिला से उसके बेटे को पूछा।

राहुल के घर में नहीं मिलने पर शमशाद और शमशेर ने तारा और उसके पति के साथ गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी पति और पत्नी को गली में खींचकर ले गए और डंडे से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button