ब्रेकिंग
सतिंदर सरताज व रंजीत बावा के बाद आगे आया एक और पंजाबी सिंगर लुधियाना में बेखौफ लुटेरों का आतंक, युवक पर तेजधार हथियार से किया हमला सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं... 29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर शहडोल के विचारपुर गांव के चार बच्चे फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मन... केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
देश

निजी वैक्सीन सेंटरों को लौटाने होंगे बचे डोज, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए नए दिशा निर्देश

नई दिल्ली। एक मई से जब सभी संस्थानों और निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन करने की छूट मिलेगी तो निजी सेंटरों को अपने यहां बची सरकारी वैक्सीन के डोज लौटाने होंगे। शुक्रवार को राज्यों के सभी अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसके साफ निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक मई से टीकाकरण की पूरी प्रणाली बदलने जा रही है। इसके संबंध में राज्यों को गाइ़डलाइंस जारी कर दी गई है।

इन्‍हें लोगों को मुफ्त मिलेगी वैक्‍सीन

गाइडलाइंस के अनुसार एक मई से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइंस वर्कर्स को ही मुफ्त वैक्सीन मिल सकेगी, जिसे केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। ये मुफ्त वैक्सीन सिर्फ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी। अभी तक सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और निजी कोविड सेंटरों में 250 रुपये में ये वैक्सीन लगाई जाती थी।

निजी वैक्सीन सेंटरों पर रखें निगरानी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के पत्र में राज्यों को साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि वे निजी वैक्सीन सेंटर पर मौजूद डोज की निगरानी रखें और 30 अप्रैल तक लगने के बाद बची वैक्सीन नजदीक की कोल्ड चेन को वापस कर दें। जाहिर है वापसी के बाद इन वैक्सीन का इस्तेमाल सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाएगा।

निजी वैक्सीन सेंटरों पर बुजुर्गों को नहीं लगेगी वैक्‍सीन

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 45 साल से ज्‍यादा उम्र के जिन लोगों ने निजी वैक्सीन सेंटर पर 250 रुपये में वैक्सीन लगवाई थी, उन्हें अब ये सुविधा निजी वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध नहीं होगी। दूसरा डोज लेने के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल में जाना होगा, जहां उन्हें मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। दरअसल एक मई से राज्यों और निजी अस्पतालों का अभियान भी साथ ही चलेगा। उनके लिए कंपनियों से फिलहाल अलग रेट तय किए हैं।

Related Articles

Back to top button