एप डाउनलोड करवा खाते ने निकाल लिए स्र्पये, जुर्म दर्ज

बिलासपुर। ठगों ने सेवानिवृत्त अधिकारी के मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा खाते से 59 हजार स्र्पये निकाल लिए। इसकी शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
सरकंडा महावीर सिटी में रहने वाले साधन कुमार सरकार सीएमपीडीआइ के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्होंने मंगलवार को अपनी बेटी का मोबाइल रिचार्ज नेट बैंकिंग से किया। दो बार रिचार्ज करने के बाद उनके खाते से स्र्पये कट गए। वहीं, उनकी बेटी का मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ। इस पर उन्होंने इंटरनेट से स्टेट बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला।
इंटरनेट से निकाले नंबर पर बात करने पर उनसे मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा गया। इसके बाद उनसे ओटीपी लेकर फिर से नेट बैंकिंग से रिचार्ज करने कहा गया। इसके बाद उनके खाते से 59 हजार स्र्पये निकाल लिए गए। उन्होंने इसकी जानकारी सरकंडा थाने में दी। इस पर सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।
इंटरनेट में फर्जी वेबसाइट की भरमार
इंटरनेट में फर्जी वेबसाइट की भरमार है। आए दिन इंटरनेट से बड़ी कंपनियों के नंबर निकालने के बाद धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी कलीम खान ने बताया कि किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर मोबाइल का नहीं होता है।
ऐसे नंबरों से बचना चाहिए। किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के लिए एचटीपीपी लिंक के साथ सर्च करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनजान नंबर पर किसी को भी मोबाइल पर आए ओटीपी नहीं बतानी चाहिए। इसके अलावा अपने बैंक की गोपनीय जानकारी भी किसी अनजान को नहीं बताना चाहिए। किसी भी तरह की धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस को तत्काल देकर शिकायत दर्ज कराए।






