ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

नए 38,628 मामलों के साथ पिछले 24 घंटें में संक्रमितों की संख्या घटी, 617 लोगों की हुई मृत्यु

नई दिल्ली। भारत में पिछले कई दिनों से नए मामलों की 40,000 से ऊपर बनी हुई संख्या में शनिवार को कमी आई है। देश में टीकाकरण भी अच्छा चल रहा है और इस बीच कोरोना के नए मामलों में कमी की खबर सुखद है। हालांकि, बीते दिनों कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है, जो कि चिंता का विषय है। मौतों का आंकड़ा 600 के पार आया है, जो कि पिछले दिन आए 464 व गुरुवार को आए 533 मौतों के आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले आए हैं। इस दौरान 40,017 लोगों की रिकवरी भी हुई है। वहीं, बीते घंटों 617 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में अभी 4 लाख 12 हजार 153 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 861 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। भारत में अब तक 4 लाख 27 हजार 371 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.29% हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.39% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.21% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 12 दिनों से 3% से कम है। वहीं, देश में रिकवरी रेट 97.37% है। बताया गया है कि टेस्टिंग में काफी वृद्धि हुई। अब तक कुल 47.83 करोड़ परीक्षण किए गए।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ 10 लाख 09 हजार 609 हो गया है। भारत में 16 जनवरी 2021 को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफर ने, करीब 7 महीनों बाद 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। बता दें कि देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे पर गुजरात ने स्थान बनाया है।

jagran

देश के इन राज्यों में हाल चिंताजनक, डेल्टा प्लस बन रहा खतरा

जैसे कि देश में जितने मामले आ रहे हैं, उसका आधा केवल केरल से ही आ रहा है, इस बात की जानकारी सरकार से लेकर आम लोगों में भी है। इस कारण केंद्र ने अपनी टीमें भी वहां भेज रखी है, लेकिन संक्रमण पर काबू पाने में समय लग रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या में कुछ ज्यादा कमी दर्ज नहीं हो रही है। बीते दिन केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सरकार ने कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप को लेकर भी सचेत किया है। बताया गया है कि चार अगस्त तक इसके 83 मामले सामने आ चुके हैं।…और यह खतरे की घंटी महाराष्ट्र के लिए बजा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र में इसके 33 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले हैं।

Related Articles

Back to top button