सावन का महीना हो और आपको ये कहा जाए कि आप महाकाल का दर्शन नहीं कर सकते तो सोचिए क्या होगा..लेकिन ये सच है यूं तो बाबा महाकाल मंदिर की बात करें तो यहांसाल भर भक्तों का तांता लगा रहता है.
लेकिन महाकाल मंदिर समिति ने COVID 10 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक अब दूसरे राज्यों के लोग बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामले की वजह से 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने एमपी के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश आगामी आदेश तक रोक दिया गया है. मतलब .ये कि अगले आदेश तक अब सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासी ही महाकाल के दर्शन कर पाएंगे.
उज्जैन में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन को ये कड़ा फैसला लेना पड़ा है यहां पर पिछले पांच दिनों में करीब 45 से अधिक नए मरीज मिले है.