मनेंद्रगढ़: सड़क पर बैठकर प्रदर्शन।छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बीजेपी की महिला नेत्रियों ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। बीजेपी नेत्रियां अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर यहां पहुंची थी। बकायदा इन्होंने पैग बनाया, साथ में चखना भी रखा था और कांग्रेस विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।बड़ी संख्या में मनेंद्रगढ़ शहर में पीडब्ल्यडी तिराहे, विधायक कार्यालय के सामने बीजेपी नेत्रियां पहुंची थीं। उनके साथ कुछ नेता भी मौजूद थे। यहां पहुंचते ही इन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कहने लगीं कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले शराबबंदी का वादा किया था। मगर वह आज तक पूरा नहीं हुआ।इस तरह से पैग बनाते नजर आईं महिला नेत्रियां।नेत्रियों ने कहा कि भरतपुर विधानसभा के होटल-ढाबों में शराब बेची जा रही है। इससे कई लोग परेशान होते हैं। महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है। इसी बात का हम विरोध कर रहे हैं। महिला नेताओं ने कहा कि इसलिए हम आज अंग्रेजी शारब लेकर आए हैं। साथ में चखना भी है। इसके अलावा हम शराब की बोतलों की माला लेकर आए हैं। इसे हम कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरों को पहनाएंगे। साथ ही इम ये बोतलों गिफ्ट भी देंगे।भाजपाइयों का कहना था कि कांग्रेस की नेत्री अवैध शराब बिक्री को लेकर खुलेआम बयान दे रही हैं। मनेंद्रगढ़ शहर के होटल, गली मोहल्लों में अवैध शराब परोसी जा रही है। ये उनका कबूलनामा है। कांग्रेस नेत्री ने अपनी ही सत्ता के सच को सामने लाई हैं। चार साल होने के बाद भी वादा सरकार ने नहीं निभाया । इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई है।
ब्रेकिंग