ब्रेकिंग
बांग्लादेश की अशांति का फायदा उठा रहे 8 पाकिस्तानी आतंकी संगठन! भारत बॉर्डर के पास लगाया ट्रेनिंग कै... टैक्स कलेक्शन में बंपर उछाल! 17.04 लाख करोड़ रुपये पहुंचा सरकारी रेवेन्यू, कॉर्पोरेट और पर्सनल इनकम ... Truecaller का बड़ा धमाका! अब फ्री मिलेगा ये 'जादुई' फीचर, स्पैम कॉल्स और फ्रॉड की छुट्टी; जानें कैसे... सिर्फ पुंडरीक गोस्वामी की पत्नी ही नहीं, अपनी अलग पहचान रखती हैं रेणुका! जानें कौन हैं भक्ति मार्ग प... सफेदी के चक्कर में कहीं कपड़े न हो जाएं खराब! ब्लीच के इस्तेमाल का सही तरीका और वो 5 गलतियाँ जो कपड़... कुंभ 2026: क्या पेड़ों की बलि देकर बनेगी 'साधु ग्राम'? 1800 पेड़ों की कटाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, ... छत्तीसगढ़ में शराब की बोतलों को 'Z+ सिक्योरिटी'! 7 लेयर का होलोग्राम और 'नोट' वाले प्रेस में छपाई; न... यमुना किनारे 'ड्रीम वेडिंग' का सपना होगा पूरा! असिता पार्क में शुरू हुई शादी-पार्टी की बुकिंग, जानें... महाराष्ट्र में फिर छिड़ी 'साख की जंग'! सीटों के गणित पर उलझे उद्धव और राज ठाकरे; शिवसेना के इस रवैये... दिल्ली से प्रयागराज का सफर होगा आसान! गंगा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा DME का 5वां फेज; इन शहरों के ...
खेल

विराट कोहली को आखिर क्यों क्रिकेट के हर फार्मेंट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, शाहीद अफरीदी ने बताया

नई दिल्ली। भारतीय टी20 क्रिकेट का एक नया अध्याय न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा क्योंकि अब टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं। विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और वो अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीद अफरीदी का मानना है कि कोहली को अब हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अफरीदी को लगता है कि कोहली को अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करनी करनी चाहिए और कप्तान रहते वो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

शाहीद अफरीदी ने शमा टीवी पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अद्भुत ताकत रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा होगा अगर वो क्रिकेट के हर प्रारूप की कप्तानी छोड़ दें। वहीं अफरीदी ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि मैं उनके साथ आइपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुका हूं और वो बेहद उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं साथ ही उनका शाट सेलेक्शन शानदार होता है। जहां पर जरूरत होती है वो शांत रहते हैं, लेकिन जहां एंगर दिखाने की जरूरत होती है वो ऐसा भी करते हैं। उन्हें कप्तान के तौर पर एक मौका जरूर मिलना चाहिए था।

वहीं विराट कोहली की कप्तानी के बारे में अफरीदी ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपने बचे हुए क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। वो दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं और कप्तानी छोड़ने के बाद वो बिना किसी दवाब के खुलकर खेल सकते हैं। कप्तान छोड़ने की वजह से वो अपने क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे। विराट कोहली आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं उनकी वनडे कप्तानी के बारे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि वो वनडे टीम की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बार की चर्चा हो रही है कि बीसीसीआइ टी20 और वनडे टीम के लिए अलग साथ ही टेस्ट टीम के लिए अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। ऐसे में कोहली साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे या नहीं इस पर संदेह है।

Related Articles

Back to top button