6 दिसंबर से 20 जनवरी तक ग्राम पंचायतों में बैठक;10 जनवरी को जिला, 20 जनवरी को प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन
मुंगेली: मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। 6 दिसंबर से 20 जनवरी तक ‘मोर आवास मोर अधिकार योजना’ के नाम से बीजेपी पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में मुंगेली बीजेपी ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।”मोर आवास मोर अधिकार” के नाम से चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर भाजपा ने पूरे डेढ़ महीने का खाका तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी 1164 ग्राम पंचायतों में 6 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक आंदोलन से जुड़े मामलों को लेकर पंचायत स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की ग्रामीणों के साथ बैठकें आयोजित होंगी। बैठक में पीएम आवास के हितग्राहियों के साथ बैठक कर राज्यांश के लिए मांग पत्र भरवाया जा रहा है। इसके बाद 21 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक विधानसभा स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। जिसमें विधानसभा स्तर पर पदयात्रा और घेराव किया जाएगा।इसमें हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय पदयात्रा रखी गई है। पदयात्रा लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तक निकाली जाएगी। इस पदयात्रा के समापन में कांग्रेस विधायक, कलेक्टर, एसडीएम और तहसील कार्यालय के घेराव की तैयारी है।बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक।10 जनवरी को होगा जिला और 20 जनवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलनविधानसभा स्तर पर आंदोलन के बाद प्रदेशभर के जिलों में नए साल की 10 जनवरी को भाजपा जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी। जिसमें हर विधानसभा के 101 हितग्राही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे। उसके बाद 20 जनवरी को भाजपा सीएम के गृह जिले दुर्ग में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। यहां भाजपा आवास अधिकार रैली निकालकर प्रदेशभर से एकत्रित किए गए मांग पत्र को हितग्राहियों के साथ मिलकर शासन को सौंपेगी।चुनावी मुद्दा बनाने की कवायद”मोर आवास मोर अधिकार” नाम से आंदोलन करके भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को फिर से रिचार्ज करना चाह रही है। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर जारी इस सियासी आंदोलन का भाजपा को आखिर कितना फायदा मिल पाता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।