ब्रेकिंग
बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व... आमिर-सुनील की जुगलबंदी का जादू: कैसे शूट हुआ वो वीडियो जिसने रातों-रात तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड? देखें ... शिमला-धर्मशाला फेल, दिल्ली 'कोल्ड' में अव्वल: पहाड़ों से ज्यादा ठंडी हुई राजधानी, @2.9°C पर थमी जिंद... OpenAI का मेगा धमाका: 900 करोड़ में खरीदा हेल्थ-टेक स्टार्टअप 'Torch', अब AI से होगा बीमारियों का इल... क्विक कॉमर्स पर सरकार का हंटर: 10 मिनट में सामान पहुंचाने का वादा अब पड़ेगा भारी, जारी हुए नए निर्दे... सऊदी बनाम यूएई: खाड़ी के दो शेरों में छिड़ी 'कोल्ड वार', क्या मुस्लिम ब्लॉक में अलग-थलग पड़ रहा है अमीर... लोहड़ी की पवित्र अग्नि में डालें ये 'गुप्त' चीजें: साल भर नहीं होगी धन-धान्य की कमी, बरसेगी मां लक्ष... प्रदूषण से बचाव या बीमारी को बुलावा? एक्सरसाइज छोड़ने वालों के मेटाबॉलिज्म और हार्ट हेल्थ पर मंडराया ... बरनाला पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग के बाद दो खूंखार अपराधी गिरफ्तार
देश

रायपुर में छात्रों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने शिक्षक ले रहें हैं योग का प्रशिक्षण

रायपुर। स्कूलों में विद्यार्थियों को योग से स्वस्थ रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों का योग और फिटनेस का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षकों को योग की बारीकियां सिखाई जा रही है। एससीआरटी द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण में सुबह योगा और फिटनेस क्लास प्रारंभ किया गया है। इसके लिए परिसर स्थित हास्टल में योग एवं फिटनेस के प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव व एससीआरटी डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया कि अब एससीइआरटी में शिक्षा गुणवत्ता के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बीते करोना काल के अनुभव को देखते हुए अब शिक्षकों को फिट रखने का प्रयास किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग और फिटनेस की कक्षा लगाई जा रही है। जब शिक्षक फिट रहेंगे तो वह प्रशिक्षण में सीख कर अपने स्कूल के बच्चों को भी फिट रहने के लिए योगासनो को सिखाएंगें।

स्वास्थ्य के साथ शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाना लक्ष्य

राजेश सिंह राणा ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाना है। अभी एससीइआरटी के आवासीय परिसर में इसे प्रारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम शीघ्र ही प्रदेश के 19 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों के प्रशिक्षण में योगा फिटनेस क्लास को अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी निगरानी के लिए एससीइआरटी डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने सोमवार सुबह योगा एवं फिटनेस क्लास का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की। उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उनके साथ उप संचालक उमेश कुमार साहू, सहायक संचालक प्रशांत कुमार पांडेय, योग प्रभारी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर वर्मा सहित आवासीय प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button