ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
विदेश

ओमिक्रोन चिंताओं के बीच, जापान ने की कोविड-19 का बूस्टर डोज देने की शुरुआत

टोक्यो: कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी से जहां अभी भी पूरी दुनिया लड़ रही है। वहीं कोविड-19 का एक नया वैरिएंट ओमिक्रोन तमाम देशों की चिंता और बढ़ा रही है। ऐसे में जापान ने ओमिक्रॉन की चिंताओं के बीच कोविड-19 का बूस्टर डोज देना शुरू किया है। जापान ने बुधवार को सबसे पहले उन लोगों को कोविड-19 का बूस्टर इंजेक्शन देना शुरू किया, जिन्होंने कम से कम आठ महीने पहले अपने दोनों डोज पूरे कर लिए थे। आपको बता दे कि जापान ने ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया है, क्योंकि महामारी के इस संकट में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है। दक्षिणी अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 के नए घातक वैरिएंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया चिंतित है और इस नए वेरिएंट से बचने के लिए देश-विदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है

क्या कहा देश की सरकार ने

सरकार ने बताया कि फाइजर और बायोएनटेक एसई (Pfizer and BioNTech SE) द्वारा विकसित टीके की तीसरी खुराक देश भर के स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े कर्मचारियों को प्रदान की गई, जबकि बुजुर्गों और अन्य लोगों को जनवरी से बूस्टर इंजेक्शन मिलने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि बूस्टर शॉट्स इस बात को प्रमाणित नहीं करता है की यह ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने में कितना कारगार है। लेकिन यह वायरस से लड़ने में मददगार साबित होगा। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने फैसला किया है कि जापान बूस्टर डोज को शेड्यूल के अनुसार प्रशासित करेगा, क्योंकि संक्रमण के खिलाफ टीका-प्रेरित प्रतिरक्षा समय के साथ कमजोर होने की पुष्टि हुई थी।

बूस्टर शॉट देने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

जापान की वर्तमान नीति के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति तीसरे इंजेक्शन के लिए पात्र होंगे, जबकि बुजर्गों और जिन लोगों में उच्च जोखिम वाले गंभीर लक्षण होंगे उन्हें विशेष रूप से बूस्टर शॉट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि इस दौरान, देश में पहले और दूसरे शॉट बिना टीकाकरण वाले लोगों को दिए जाते रहेंगे

फिलहाल सरकार ने फाइजर वैक्सीन को अब तक बूस्टर इंजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले एकमात्र वैक्सीन के रूप में मंजूरी दी है, जिसमें कहा गया है कि बूस्टर वैक्सीन पिछले दो इंजेक्शनों से अलग ब्रांड का हो सकता है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जापान में दो कोविड ​​​​-19 वैक्सीन शॉट्स के साथ जनसंख्या की दर 75 फीसद से अधिक थी, जबकि देश भर में नए कोविड-19 संक्रमण के मामलों में मंगलवार को केवल 132 की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button