उज्जैन में बुधवार की सुबह चाइना डोर बेचने वाले के अवैध निर्माण पर JCB चली नगर निगम ने पुलिस की मदद से चाइना डोर बेचने वाले आरोपी के गांधीनगर स्थित मकान के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। जहां पर नगर निगम की टीम व पुलिस बल मौजूद रहा।
1 महीने पूर्व ही जिला प्रशासन कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि चाइना डोर के क्रय विक्रय व भंडारण सहित उपयोग पर रोक लगा दी थी फिर भी आदेश के विरूद्ध जाकर चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर अंतर्गत इकबाल खान से 31 दिसंबर को 346 चाइना डोर की रील जब्त की गई थी जिस पर आज पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने मिलकर आरोपी के अवैध रूप से किए गए निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
मौके पर मौजूद सीएसपी सचिन पत्ते ने कहा कि आरोपी के पास से काफ़ी संख्या में चाइना डोर की रील जब्त की गई थी जिसके विरुद्ध आज कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।