देश
स्थानीय को रोजगार नहीं दिया तो बंद करेंगे उद्योग: लखमा

बिलासपुर । उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिले में चलने वाले उद्योगों में निरीक्षण के दौरान पाया था कि वहां बाहरी लोगों को ज्यादा रोजगार दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार दें। ऐसा नहीं करने वाले उद्योगों को बंद किया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही मध्यप्रदेश से आने वाली शराब तस्करी पर शिकंजा कसा जाएगा।
आदिवासी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए लखमा पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में उद्योग चलाने वालों को स्थानीय लोगों को अधिक संख्या में रोजगार भी देना होगा। उद्योग हमारे यहां चले और रोजगार बाहरी लोगों को मिले, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पिछले दौरे में इस संबंध में स्थानीय उद्योगपतियों को समझाया गया था।