चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम की सूचना, खाली कराई गई बिल्डिंग, मची अफरा-तफरी

चंडीगढ़। शहर के प्रमुख एलांते मॉल में बम की सूचना है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पूरे मॉल को खाली करा दिया गया है। बम स्क्वायड चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहा है।
बता दें, छुट्टी होने के कारण आज मॉल में सुबह से ही काफी भीड़ थी, लेकिन अचानक लोगों को मॉल से बाहर जाने को कह दिया गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर डॉग स्क्वायड भी मौजूद है।
मॉल खाली करा दिए जाने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों को निकलने लगे, लेकिन पार्किंग से वाहन निकालने की जल्दबाजी के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। अभी मॉल के चारों तरफ की रोड व इंडस्ट्रियल एरिया में जाम की स्थिति बनी हुई है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों से जब इस संबंध में पूछा गया कि बम की सूचना उन्हें किसने दी तो उन्होंने फिलहाल कुछ ही बताने से इन्कार दिया है। पुलिस फिलहाल बम की ढूंढ में जुटी है।