ब्रेकिंग
इजराइल-ईरान के बीच भीषण जंग जारी, तेहरान में रक्षा मंत्रालय की इमारत और न्यूक्लियर हेडक्वार्टर ध्वस्... जामुन से घर पर बनाएं ये टेस्टी चीजें, बच्चों से लेकर बड़े सब करेंगे पसंद अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप से टकराई एंबुलेंस, 5 लोगों की मौत, 1 घायल अहमदाबाद विमान हादसाः 31 शवों के DNA सैंपल मैच, परिजनों को सौंपे जा रहे, सरकार ने लगाए 191 एंबुलेंस ‘उसके साथ दो और लोग भी थे…’ बस में साथ बैठी लड़की का दावा, राजा की Reels देखते ही भड़क गई थी सोनम केदारनाथ में एक के बाद एक हादसे, चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर लगाई रोक, मुख्यमंत्री ने जारी... समधन से चला अफेयर तो खटकने लगी बीवी, अधेड़ उम्र में उठाया ऐसा कदम; बेटी बोली- मेरी सास और पापा… केदारनाथ से उड़ान भरने के बाद गौरीकुंड में कैसे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर? सामने आई ये जानकारी विदा होते ही किडनैप हो गई दुल्हन, फिर पता चला ऐसा खुफिया सीक्रेट… दूल्हे राजा के उड़ गए होश सोनम के 2 प्लान होते कामयाब तो बच जाता राजा रघुवंशी… ऑपरेशन हनीमून में फिर नया खुलासा
देश

दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशि-जो प्रोजेक्ट आपने बीतों दिन किए थे उसके नतीजे आपको अब मिलने शुरू होंगे। नए बदलाव लेकर आना चाहते हैं लेकिन आर्थिक परे’शानियों की वजह से उन बदलावों को अभी ला नहीं पा रहे हैं। समझदारी के साथ आगे बढ़ेंगे, आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ेंगी उनको पूरा करने के लिए बहुत आगे जाकर सोचेंगे।

वृष राशि- अप्रत्याशित ढंग से काम कर रहे हैं इसके लिए आपको प्रशंसा भी मिल रही है, घर में अचानक से बहुत से मेहमान आ जाएंगे और आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल जाएगी। स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है। आलस और आराम भरा दिन रहेगा। कोई बड़ा फैसला लेने से पहले किसी की सलाह लेना बेहतर रहेगा।

मिथुन राशि- किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कोई अच्छी सौगात लेकर आएगा। प्रोफेशनल ढंग से काम करेंगे जिससे तारीफ भी मिलेगी। कोई गलतफहमी अगर रिश्तों में चल रही है तो किसी के जरिए उसे सुधारने में कोई बुराई नहीं है।

कर्क राशि- मन की बात सुनना बेहतर होगा। लोगों के लिए अभी आपको समझ पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप बहुत ही दूर की सोच कर चल रहे हैं। जिंदगी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बहुत ही अच्छा है। भाग्य का साथ मिल रहा है। नौकरी में अच्छे नतीजें मिल रहे हैं।

सिंह राशि- परिवार और रिश्तों में उ’लझन चल रही है उसको अभी झे’लना होगा। वि‘वादों से बच कर रहना बेहतर होना। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते चल रहे हैं लेकिन उस पर ध्यान देने की जरूरत है। प्राथमिकताएं और रूचियां एक ही रहेंगी जो कि बहुत ही अच्छा है। संचार बहुत ही बेहतर रहेगा।

कन्या राशि- किसी बड़ी योजना के लिए सोचते हुए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेते हुए दिखाई देंगे। दिशा को तय करते हुए आगे बढ़ेंगे। घमंड खुद पर ना करें, घर या बाहर किसी से इस तरह की कोई बात ना करें जिससे आप घमंडी दिखें। भावानात्मक सहारे की जरूरत है। बेहतर संचार से दिन को बहुत बेहतर बनाएंगे।

तुला राशि- उथल-पुथल चल रही है, निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अभी समय लगेगा। दिन पूरा बदलाव के नाम होगा, ऐसे किसी व्यक्ति से संपर्क हो सकता है जो कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। गलतफहमी को दूर करते हुए दिखेंगे। कार्य के लिए दिन बहुत ही अच्छा है।

वृश्चिक राशि- ध्यान का केंद्र बनते हुए दिख रहे हैं समाज में एक नई पहचान बन रही है। प्रशंसा मिल रही है भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अचानक से धन लाभ की प्राप्ति होगी। निवेश के प्रति सजग होंगे।

धनु राशि- मनचाहे तरीके से प्रयासों को करेंगे, जो पुराने नुकसान हुए हैं उनकी भरपाई करेंगे। एक्सरसाइज करना बेहतर होगा, भाग्य का साथ आपको मिल रहा है। आराम की स्थिति में हैं। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एनर्जी से भरे हुए हैं दिन बहुत ही अच्छा है।

मकर राशि- बातचीत के जरिए कैरियर में कुछ बदलाव आने की स्थिति है फोकस बहुत अच्छी तरह से केंद्रित है। शक्ति बढ़ेगी और दौड़-भाग की जो स्थिति है उसका अंत होगा। दोस्तों के साथ बाहर जाकर दिन का आनंद लेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति पर बस थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। खर्च पर थोड़ा ध्यान दें बाकी दिन अच्छा है।

कुंभ राशि- गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करें रिश्तों में। अपनी निजी बातों को ज्यादा किसी के साथ ना बांटें। कार्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगी। आपके काम से लोग भी खुश रहेंगे, विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत ही अच्छा है।

मीन राशि- योग्यता के अनुसारा काम करेंगे आज के दिन। किसी ऐसे दोस्त से मुलाकात हो सकती है जो मदद करेगा निजी और प्रोफेशनल दोनों ही तरह से। जीवनशैली में थोड़ा बदलाव लाकर बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। ऑफिस में आज का दिन बहुत ही अच्छा है, मुश्किल कामों को भी बहुत ही बेहतर ढंग से कर पाएंगें। सकारात्मक एनर्जी का संचार आपके भीतर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button