भोपाल। गोविंदपुरा थान इलाके मे चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की चपेट मे आकर उसका शरीर कई हिस्सो मे कट गया जिसके टुकड़े काफी दूर तक बिखर गये। पुलिस के अनुसार मूल रुप से भिंड का रहने वाला 40 वर्षीय राजकुमार शर्मा फिलहाल हरदा के रहटगांव में पत्नी सहित तीन बच्चो के साथ रहते हुए निजी काम कर रहा था। बीती चार फरवरी को उसके ससुर जगदीश इवने का हाथ फैक्चर हो गया था, जिनका उनका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को जगदीश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राजकुमार अपने नाबालिग साले विमलेश इवने के साथ ससुर को लेने भोपाल आया था। राजकुमार साले विमलेश और ससूर जगदीश रेलवे स्टेशन से हरदा जाने के लिए ट्रैन मे सवार हो गये। राजकुमार चलती ट्रेन के गेट के पास खड़ा था, शाम करीब सात बजे चेतक ब्रिज के ट्रेन पहुंची तभी गेट के पास खड़ा राजकुमार अचानक नीचे गिर गया। उसके पास खड़े साले विमलेश के शोर मचाने पर यात्रियों ने चैन खीचीं। ट्रेन की स्पीड कम होने पर साला विमलेश ट्रेन से कूद गया जिससे उसे मामूली चोट आई। वहीं चलती ट्रैन से गिरे राजकुमार के शरीर के कई टुकड़े हो गये और जो काफी दूरी तक बिखर गए। जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत कर मृतक के शरीर के टुकड़े बरामद कर पीएम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।